राजस्थान रोडवेज द्वारा रक्षा बन्धन के अवसर पर महिलाओं एवं बालिकाओं को मिलेगी निःशुल्क यात्रा सुविधा
विनयएक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा राज्य सरकार के निर्देशानुसार रक्षा बन्धन दिनांक 03.08.2020 को राज्य की सीमा में संचालित समस्त साधारण एवं एक्सप्रेस बसों में यात्रा करने वाली महिलाओं व बालिकाओं को निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के आदेश जारी किये गये।
राजस्थान रोडवेज के सीएमडी श्री नवीन जैन ने बताया कि राज्य सरकार के अनुमोदन के आधार पर रक्षा बन्धन दिनांक 03.08.2020 को राजस्थान रोड़वेज की साधारण एवं एक्सप्रेस बसों में महिलाओं एवं बालिकाओं को निःशुल्क यात्रा सुविधा के आदेश जारी किये गये है। यदि आप डीलक्स बसों में या राजस्थान सीमा से बाहर यात्रा करते है तो ऐसी स्थिति में उतना चार्ज आपसे लिया जायेगा। मेरा आपसे आग्रह है कि इस कोरोना माहमारी का समय चल रहा है। बस में सिटिंग कैपेसिटी से ज्यादा लोगो को नही बिठायेंगे। इसलिये मैं जनता से अपील करूंगा कि रोडवेज कर्मचारी से सहयोग करें। यदि महिलाएं बच्चों के साथ यात्रा कर रही है तो मास्क लेकर यात्रा करे व परिवार के साथ यात्रा कर रही है तो सेनेटाईजर साथ लेकर यात्रा करें। कोरोना के सम्बन्ध में राज्य सरकार व परिवहन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी गाईडलाईन की पालना करें एवं रोडवेज कर्मचारियों को भी पालना करने में सहयोग करे। किसी भी वजह से रक्षा बन्धन त्यौहार पर हमारे राज्य में संक्रमण ना फैले।
राजस्थान रोडवेज द्वारा जारी आदेशानुसार महिलाएं एवं बालिकाएं रक्षा बन्धन 03 अगस्त 2020 को एक दिन के लिये साधारण एवं एक्सप्रेस (ब्लू लाईन) बसों में निःशुल्क् यात्रा सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके लिये अग्रिम आरक्षण करवाया जा सकता है। यात्रा के दौरान राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के तहत् जारी दिशा-निर्देशों की पालना किया जाना आवश्यक है। वाहनों की बैठक क्षमता अनुसार यात्री बैठाये जावेंगे व प्रत्येक यात्री को फैस मास्क लगाना आवश्यक है। यात्रियों को बस में बिठाने से पूर्व थर्मल स्क्रिनिंग करके ही बिठाया जावेगा।