हनुमानगढ़ समेत राज्य के छह संभागों के कुल 41 ऑक्सीजन प्लांट का किया वर्चुअल लोकार्पण
विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने गुरूवार को टाउन स्थित महात्मा गांधी जिला अस्पताल में पीएम केयर फंड से नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण किया। इस अवसर पर चिकित्सा मंत्री ने अजमेर, बीकानेर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर भरतपुर संभाग के विभिन्न जिलों में स्थापित 40 अन्य ऑक्सीजन प्लांट का भी वर्चुअल लोकार्पण किया।
वर्चुअल लोकार्पण समारोह को राजसमन्द के वीसी रूम से संबोधित करते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना से निपटने के लिये बेहतर प्रबंध किया है उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी थी फिर भी राज्य सरकार ने माकूल व्यवस्था की जिससे प्रदेश में किसी की भी ऑक्सीजन की कमी से मृत्यु नहीं हुई। आगे भी प्रदेश सरकार कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर सजग है तथा सरकार ने इसके लिये पूरी तैयारियां कर ली है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने वर्चुअल जयपुर से सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी से बचाव के लिये राज्य सरकार ने व सभी ने बेहतरीन समन्वय के साथ मिलकर प्रयास किये है जिससे इस महामारी के संक्रमण को रोकने में कामयाबी मिली है उन्होने चिकित्सा मंत्री एवं उनकी विभागीय टीम का आभार ज्ञापित किया ।
कोरोना महामारी में किया बेहतरीन प्रबंधन
चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में राज्य सरकार ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आधारभूत ढांचे को मजबूत किया है जिसमें नये वार्ड, ऑक्सीजन प्लांट स्थापित व 3 हजार डॉक्टर, 6500 एएनएम, जीएनएम एवं 7810 सीएचओ की भर्ती की गई तथा जिलों में भी सीएचए को नियोजित किया गया है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश में कोरोना जांच की सुविधाओं को बढ़ाया गया है 12 स्थानों पर आरटी पीसीआर टेस्ट लैब स्थापित किये गये। जिनके माध्यम से वर्तमान में प्रदेश की प्रतिदिन की आरटी पीसीआर की जांच क्षमता एक लाख 45 हजार तक है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल की भंयकर त्रासदी में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूरी संवेदनशीलता एंव समर्पण के साथ कार्य किया है तथा मुख्यमंत्री ने सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिये कि उनके क्षेत्र में कोई भी बाहर प्रदेश से आने वाला व्यक्ति पैदल नहीं जाकर परिवहन ,खाने ,पीने का इंतजाम किया गया। उन्होंने कहा कि गांव ढाणी में मेडिकल विभाग की टीमों ने घर घर जाकर सर्दी, खांसी, जुकाम के 18 लाख व्यक्तियों को निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया। जिससे प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम लगायी जा सकी ।
संभावित तीसरी लहर की आशंका को लेकर की पूरी तैयारी
उन्होंने कहा कि देश भर का लगभग दस प्रतिशत भू-भाग राज्य में है जिसमें बडी संख्या में आमजन गांव ढाणियों में बसते है उनको बडे शहरों में उपचार के लिये नहीं जाना पड़े इसके लिये 332 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर कोरोना उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है इसके साथ ही प्रदेश भर में 400 नये प्लांट स्थापित किये जा रहे है तथा चालीस हजार ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर की विभिन्न चिकित्सा संस्थानों पर आपूर्ति सुनिश्चित की गयी है। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों के सक्रमित होने की संभावना ज्यादा है जिसको लेकर राज्य सरकार ने पूरी तैयारी की है प्रदेश में स्थित शिशु चिकित्सा संस्थानों एंव विशिष्ठ शिशु इकाइयों, नवजात शिशु देखभाल इकाइयों का सुदृढ़ीकरण किया गया है। इसके साथ ही चिकित्सा संस्थानो पर बच्चों के उपचार में आने वाले सभी उपकरण केन्द्रीकृत ऑक्सीजन आपूर्ति लाईन एंव अन्य सभी उपाय सुनिश्चित किये गये है।
राजस्थान है पूरी तरह तैयार
इस अवसर पर उन्होंने कोरोना काल की त्रासदी में सभी जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम समस्त जिलों के प्रशासनिक व अन्य कोरोना वॉरियर्स को निष्ठा के साथ दिन रात कार्य करने पर साधुवाद दिया तथा कहा कि हम सभी मिलकर इस भयावह महामारी से लडने में सक्षम हुये है व आगे भी हम सभी मिलकर संभावित तीसरी लहर का मुकाबला कर सकेंगे जिसके लिये राजस्थान पूरी तरह तैयार है। वर्चुअल कार्यक्रम में राज्य स्तर से शासन सचिव स्वास्थ्य शिक्षा एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग वैभव गालरिया, निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ के के शर्मा समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
हनुमानगढ़ कलेक्ट्रेट में ये अधिकारी रहे मौजूद
ऑक्सीजन प्लांट के लोकार्पण समारोह में हनुमानगढ़ जिला कलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम श्री रामरतन सौंकरिया, पीएमओ डॉ दीपक मित्र सैनी, सीएमएचओ डॉ नवनीत शर्मा, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ बृजेश गौड़, डॉ डीसी खत्री, डीओआईटी से डॉ केन्द्र प्रताप समेत अन्य उपस्थित रहे। गौरतलब है कि महात्मा गांधी जिला अस्पताल हनुमानगढ़ में ऑक्सीजन प्लांट बैंगलुरू की टाटा एडवांस कंपनी द्वारा लगाया गया है। इसमें सिविल वर्क एनएचएआई के द्वारा करवाया गया है। जनरेटर की सुविधा एनएचएम द्वारा उपलब्ध करवाई गई है। इस ऑक्सीजन प्लांट से 1 हजार लीटर ऑक्सीजन प्रति मिनट जनरेट होगी। कुल करीब 195 सिलेंडर प्रतिदिन ये जनरेट करेगा और वह सर्कुलेट की जा सकेगी। इसमे ऑक्सीजन को रिजर्व नहीं रख सकते।