विनय एक्सप्रैस समाचार, जैसलमेर। आम जन के उत्थान और ग्राम्यांचलों के समग्र विकास के लिए संचालित प्रशासन गांवों के संग अभियान जैसलमेर जिले में पुस्तकों के पठन-पाठन की प्रकृति विकसित करने और नई पीढ़ी में स्वाध्याय की आदत विकसित करते हुए भविष्य को सँवारने में मददगार साबित हो रहा है।ऎसा जिला कलक्टर आशीष मोदी की पहल पर संभव हो पाया है। जिला कलक्टर ने प्रशासन गांवों के संग अभियान में नवाचार को शामिल करते हुए शिविरों में मोबाईल लाइब्रेरी की संकल्पना को मूर्त रूप दिया है। जिला कलक्टर द्वारा जिले में विकास अधिकारियों और जिलाधिकारियों को प्रदत्त निर्देशों के अनुसार इन शिविरों में पुस्तकालयी माहौल का दिग्दर्शन आकर्षण जगा रहा है।
हाल ही सम पंचायत समिति के खुहड़ी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान में मोबाईल लाईब्रेरी ने प्रभारी मंत्री, वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री सुखराम विश्नोई, विधायक श्री रूपाराम, जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी सहित तमाम जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को खूब प्रभावित किया।प्रभारी मंत्री ने इस नवाचारी प्रयोग की खूब-खूब सराहना करते हुए जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी की तहे दिल से तारीफ की और इस नवाचार की जानकारी प्रदेश सरकार तक पहुंचाने की बात कही। प्रभारी मंत्री ने इस प्रयोग को मूर्त रूप देते हुए आकर्षक साज-सज्जा एवं रोचकताओं से परिपूर्ण ज्ञान भण्डार के दिग्दर्शन के लिए सम पंचायत समिति के प्रधान श्री तनसिंह सोढ़ा एवं विकास अधिकारी श्री रामनिवास बाबल की पीठ थपथपाई। सम पंचायत समिति ने ऊँट गाड़े पर मोबाईल पुस्तकालय को सजाकर गांव-गांव भ्रमण की योजना का क्रियान्वयन किया है।
इसी तरह की मोबाईल लाइब्रेरी पोंछीना एवं अन्य ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर भी ग्रामीणों के आकर्षण का केन्द्र रही और बड़ी संख्या में विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों ने पुस्तकों का लाभ पाया। न केवल प्रशासन गांवों के संग अभियान के दिन बल्कि इससे दो दिन पूर्व को मिलाकर राजस्व गांवों और ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर तीन-तीन दिन के लिए उपलब्ध मोबाईल लाइब्रेरी के प्रति बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में उत्साह बना रहने लगा है।
इनमें रखी जाने वाली विभिन्न विषयों और श्रेणियों की पुस्तकों का अध्ययन ग्रामीणों में स्वाध्याय की प्रवृत्ति जागृत करने में ये सहायक सिद्ध हो रही हैं। जैसलमेर जिले में अपनी तरह का यह पहला प्रयोग आशातीत सफलता की ओर डग बढ़ा रहा है।
जिला कलक्टर आशीष मोदी का स्पष्ट मानना है कि विद्यार्थियों एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के भविष्य को निखारने और उन्हें बहुआयामी ज्ञानराशि सम्पन्न बनाने की दिशा में पुस्तकों के प्रति रुचि जागृत करते हुए स्वाध्याय की आदत को विकसित किया जाए तो हर कहीं सफलता पाना आसान हो सकता है। इसी उद्देश्य को लेकर जिला पुस्तकालय सहित विद्यालयी पुस्तकालयों को समृद्ध एवं अधिकाधिक उपयोगी बनाने के लिए जिला प्रशासन सुनियोजित प्रयासों में जुटा हुआ है। ग्राम्यांचलों में मोबाईल लाइब्रेरी का नवाचार इन्हीं प्रयासों के अन्तर्गत आरंभिक प्रयोग के तौर पर अपनाया जा रहा है।