अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित

विनय एक्सप्रैस समाचार, बीकानेर। जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सोमवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत पीबीएम अस्पताल के जनाना प्रसूति विभाग व जिले के सभी ब्लॉक स्तर में प्रशासन गांवों के संग शिविर में बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।
महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मेघा रतन ने कहा कि सभी को बेटियों को पढ़ाना तथा उन्हें आगे बढ़ाना चाहिए ताकि हमारे देश का सर्वांगीण विकास हो सके। पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ.परमेंद्र सिरोही ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटी जन्मोत्सव प्रोग्राम एक अच्छी पहल है। हमें अपनी लड़कियों को अच्छा शैक्षणिक वातावरण देना चाहिए। कार्यक्रम में जिला कलक्टर द्वारा जारी बधाई संदेश के साथ महिलाओं को चुनरी तथा बच्चियों को बेबी किट देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान डॉ.स्वाति फलोदिया, डॉ.अनीता, डॉ.अस्थाना, संरक्षण अधिकारी सतीश परिहार, अशोक पालीवाल, कमरुद्दीन, पिंकी, कमला, ममता आढ़ा,ओम प्रकाश मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रचेता विजयलक्ष्मी जोशी ने किया।