विनय एक्सप्रैस समाचार, बीकानेर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान से जुड़े विभागों के कार्यों की समीक्षा की। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार का अत्यंत महत्वाकांक्षी अभियान है। उच्च स्तर पर इसकी नियमित मॉनिटरिंग होती है। इसके मद्देनजर अभियान से संबंधित प्रत्येक विभाग पूर्ण गंभीरता और जिम्मेदारी से कार्य करें। ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के लिए लक्ष्य निर्धारित किए जाएं और जिला स्तर पर इसकी दैनिक समीक्षा हो। आमजन के राहत से जुड़े किसी भी कार्य के सम्पादन में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी नियमित रूप से शिविरों में जाएं और प्रतिदिन अपलोड किए जाने वाली प्रगति रिपोर्ट की मॉनिटरिंग करें। शिविरों के दौरान पाइपलाइन लीकेज, ढीले तारों के दुरूस्तीकरण, हैण्डपम्प मरम्मत, सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं पालनहार स्वीकृति जैसे प्रकरणों का शत-प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा अब तक किए कार्यों की विभागवार समीक्षा की तथा कहा कि जिला स्तर पर प्रत्येक सप्ताह इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी। कम प्रगति वाले विभागों की जिम्मेदारी तय करते हुए संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन ब्लॉक्स की प्रगति कम है, उन्हें जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने के लिए निर्देशित किया जाए। यदि किसी एक ब्लॉक के कारण जिले की प्रगति प्रभावित होती है, तो इसे सहन नहीं किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र चौधरी सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।