सफलता की कहानी : माता-पिता नहीं रहे, पर सरकार दिया संबल

विनय एक्सप्रैस समाचार, बीकानेर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत कोलायत के भोलासर में आयोजित शिविर के दौरान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के माध्यम से 31 हजार रुपये सहायता राशि का स्वीकृति पत्र पाकर लाभार्थी सरिता के मामा केशुराम मेघवाल के चेहरे पर संतोष दिखा। उसने कहा, सरिता के माता-पिता नहीं रहे। मैंने ही इसकी परवरिश की और हाथ पीले किए। भला हो सरकार का, कि ऐसी प्रतिकूल परिस्थितियों में विवाह में सहायता के लिए इकत्तीस हजार रुपये की राशि स्वीकृत की है।’ उसने बताया कि उसने शिविर के दौरान ही आवेदन किया था और विभागीय अधिकारियों द्वारा सभी औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए तत्काल स्वीकृति पत्र दे दिया। उसने बताया कि जब सरिता तीन महीने की थी, तभी उसकी मां चल बसी और एक दिन पिता भी छोड़ गए। ऐसे दौर में सरकार द्वारा दी गई यह सहायता राशि उसके लिए संबल का काम करेगी।