प्रशासन गांवों के संग अभियान : उजला का शिविर लाया सोहनी देवी की जिन्दगी में उजाला : चन्द मिनटों में पेंशन की मंजूरी ने किया गद्गद्

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। प्रदेश सरकार द्वारा चलाया जा रहा प्रशासन गांवों के संग अभियान जरूरमन्द ग्रामीणों के लिए राज का वरदान सिद्ध हो रहा है। अभियान के शिविरों में बरसों पुराने लम्बित काम चन्द मिनटों में पूरे होकर ग्रामीणों को खासा सुकून दे रहे हैं। एक ही छत के नीचे तमाम विभागों की मौजूदगी को ग्रामीण घर बैठे आयी गंगा के रूप में स्वीकार रहे हैं। ये ग्रामीण आशाओं के साथ शिविरों में पहुंचते हैं और काम पूरे होने की खुशी पाकर घर लौटते हैं। विशेषकर मीलों पसरे हुए रेगिस्तानी जिले जैसलमेर में प्रशासन गांवों के संग अभियान लोक राहत और ग्राम्य विकास का उत्सव बना हुआ है जहाँ अपने सोचे हुए कामों को अपनी आँखों के सामने पूरे होते देख ग्रामीणों के हर्ष को उनके आत्म विश्वास भरे उल्लसित चेहरों से अच्छी तरह अनुभव किया जा सकता है। प्रशासन गांवों के संग अभियान में लगातार उपलब्धियों और लोक राहत के कामों के पूरे होने का ही परिणाम है कि इन शिविरों में ग्रामीणों की भागीदारी उत्तरोत्तर बढ़ने लगी है। विभिन्न विभागों द्वारा शिविरों में गरीबों एवं जरूरतमन्दों के कार्यों को पूरी मानवीय संवेदनशीलता के साथ पूरा करने का ज़ज़्बा ही है जो कि शिविर में आने वालों को राहत का सुकून प्रदान करने के साथ ही वैयक्तिक विकास के नए-नए आयामों से जोड़कर ग्रामीणों की तकदीर सँवार रहा है। जैसलमेर जिले की सांकड़ा पंचायत समिति अन्तर्गत उजला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मंगलवार को आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर ने एक ऎसी विधवा महिला को राहत प्रदान की, जो कि पिछले कई साल से पेंशन पाने की तमन्ना संजोये हुए थी।

प्रशासन गांवों के संग अभियान के ग्राम्यांचलों में प्रचार-प्रसार की बदौलत अपने गांव में शिविर होने की जानकारी पाकर श्रीमती सोहनी देवी पत्नी स्व. गीगाराम बड़ी आस लिए आयी और पेंशन पाने के लिए अपनी बात रखी। इस पर प्रभारी अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी श्री राजेश विश्नोई के निर्देश पर चन्द मिनटों में त्वरित कार्यवाही करते हुए पेंशन योजना का लाभ पाने का आवेदन करवाकर हाथों-हाथ पेंशन स्वीकृत की गई। शिविर में तहसीलदार बंटी देवी ने विकास अधिकारी श्री गौतमराम चौधरी, सरपंच श्री अशोकदान उज्ज्वल एवं ग्राम विकास अधिकारी श्री पद्मराज की मौजूदगी में श्रीमती सोहनी देवी को पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र (पीपीओ) प्रदान किया। शिविर में आने के कुछ ही समय बाद पेंशन की तमन्ना पूरी होने पर श्रीमती सोहनी देवी अपार खुश हो उठी। अत्यन्त भाव विह्वल होते हुए कृतज्ञता भरे भावों से उसने कहा कि बरसों का सपना पूरा होने पर आज वह बहुत खुश है। प्रशासन गांवों के संग अभियान चलाकर जनता के दुःख-दर्दों व समस्याओं से निराकरण के लिए उसने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी का आभार जताते हुए कहा कि दीवाली तो दूर है लेकिन पेंशन मंजूर कर सरकार ने उसके अंधेरे-सूने जीवन में खुशियों का उजियारा भर दिया है।