विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शुक्रवार को सिटी कोतवाली के पास एम.एन ज्वैलर्स के नव श्रृंगारित शोरूम का शुभारंभ किया। शोरूम शुभारंभ के पहले दिन शहर के ग्राहकों ने दशहरे के अबूझ मुहूर्त पर अपनी पसंद अनुसार ज्वैलरी की खरीदारी की। नवनिर्मित शोरूम पर ग्राहकों के लिए त्योहारी सीजन में आभूषणों का कलेक्शन सजाया गया है। शोरूम पर 100 प्रतिशत नेचुरल ज्वैलरी उपलब्ध है। डायरेक्टर भवानी शंकर सोनी ने बताया कि शोरूम में 100 प्रतिशत हॉलमार्क ज्वैलरी मिलेगी।
इस अवसर पर कोलायत वाले नरसी सोनी, जिला परिषद सदस्य मोहनदान, पूर्व सरपंच रामगोपाल, पूर्व सरपंच गोपी राम कस्वां, लक्ष्मण कड़वासरा, ओम प्रकाश सेन, सरपंच कोलासर राधेश्याम उपाध्याय, हारून राठौड़, मजीद खोखर, भंवर बिश्नोई सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।