विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के अन्तर्गत जैसलमेर जिले के ग्राम्यांचलों में अन्य तमाम कार्यों के सम्पादन के साथ ही अतिक्रमणों से ग्रामीणों एवं सरकारी संस्थाओं को मुक्त कराने का काम भी किया जा रहा है।सोमवार को जैसलमेर जिले के सोढ़ाकोर में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर में यह शिकायत सामने आयी कि गांव के आंगनवाड़ी केन्द्र के एक हॉल मेंं पिछले दो साल से चारा भरकर अतिक्रमण किया जा रहा है और बार-बार कहने के बावजूद अतिक्रमण को हटाया नहीं जा रहा है।शिविर में महिला एवं बाल विकास विभागीय गतिविधियों पर चर्चा के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्र में अतिक्रमण की शिकायत प्राप्त होते ही शिविर प्रभारी, उपखण्ड अधिकारी श्री दौलतराम चौधरी ने मौका रिपोर्ट मंगवायी और अतिक्रमणकारी को बुलाकर समझाईश की, साथ ही चेतावनी दी कि तत्काल अतिक्रमण हटाए अन्यथा प्रशासन द्वारा आज और इसी समय टीम भेजकर अतिक्रमण हटवा दिया जाएगा।
इस पर अतिक्रमणकारी सहमत हो गया। इसके उपरान्त स्वयं उपखण्ड अधिकारी श्री दौलतराम चौधरी, सहायक शिविर प्रभारी विकास अधिकारी जितेन्द्र सिंह सान्दू, नायब तहसीलदार महेन्द्र खत्री, लाठी के थानाधिकारी अचलाराम ढाका, महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी सोमेश्वर देवड़ा आदि अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और अतिक्रमण को खाली करवाते हुए चेतावनी के साथ पाबंद किया कि आयन्दा अतिक्रमण की हरकत न करें अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।