राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड करवा रहा परीक्षा का आयोजन
नागौर जिले में 19 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी परीक्षा
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पटवार परीक्षा-2021 का आयोजन 23 व 24 अक्टूबर को होगा। यह परीक्षा चार चरणों में होगी। इसके लिए नागौर जिले में 19 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इस परीक्षा के सफलतम आयोजन को लेकर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने मंगलवार को आवश्यक बैठक ली।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई इस बैठक को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने प्रत्येक विभाग के अधिकारी को परीक्षा संबंधी अपने-अपने दायित्व सफलतपूर्वक निभाने के निर्देश दिए। डॉ. सोनी ने निर्देश दिए कि उक्त परीक्षा में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों को खाने/रहने संबंधी व्यवस्था की आवश्कता होने पर इंदिरा रसोई की रेनबसेरा नकाश गेट, पुरानी तहसील चौक नागौर एव रेनबसेरा बस स्टेण्ड पर खाने की व्यवस्था तथा रुकने के लिये टाउनहॉल, बस स्टेण्ड रेनबसेरा, नेहरु पार्क इत्यादि में व्यवस्था रहेगी, जिसकी जिम्मेदारी आयुक्त नगर परिषद, नागौर, की रहेगी।
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि जिले से बाहर जाने वाले एवं बाहर से जिले में आने वाले अभ्यर्थियों के लिये पर्याप्त बस इत्यादि का साधन हो जिसकी जिम्मेदारी आगार प्रबन्धक, राजस्थान रोड़वेज, नागौर एवं जिला परिवहन अधिकारी, नागौर, की रहेगी। जिसके संबंध में अभ्यर्थियों के लिये जिला मुख्यालय के साथ-साथ मेड़ता, लाडनूं, डीडवाना, कुचामन से भी अतिरिक्त बसों की व्यवस्था रहेगी। नागौर से बीकानेर व जोधपुर जाने वाले अभ्यर्थियों के लिये पर्याप्त बसों की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जायेगी।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक अभिजीतसिंह ने बताया कि पटवारी परीक्षा में निर्धारित केन्द्रों पर नकल की रोकथाम के लिये स्पेशल फ्लाइंग दल तैयार किये है, किसी भी प्रकार की नकल संबंधी गतिविधियों पर पूर्ण नजर रखी जायेगी। परीक्षा केन्द्रों पर किसी भी अभ्यर्थी या कार्मिकों/अधिकारियों को परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्र पर मोबाईल साथ रखने की अनुमति नहीं होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा रुम में जुता चप्पल उतार कर परीक्षा में शामिल होना होगा। साथ ही अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश के दौरान अपना पहना हुआ मास्क भी उतराना होगा एवं मेडिकल स्टाफ द्वारा उपलब्ध करवाया गया मास्क पहनना होगा।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि पटवार परीक्षा के परीक्षा केद्रों पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर से प्राप्त समस्त निर्देशों की सख्ती से पालना की जाए। डेंगू एवं मौसमी बीमारियों के मध्यनजर सभी परीक्षा केन्द्रों पर डेंगू व मलेरियां की रोकथाम के लिए फोगिंग की जाए। जिला मुख्यालय पर अभ्यार्थियों की सहायता के लिए रेलवे स्टेशन, माडीबाई कॉलेज, बस स्टेण्ड, बासनी चौराया इत्यादि पर हेल्प डेक्स भी कार्यरत रहेगी।इस तरह रहेगा परीक्षा का शैड्युल
अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया ने बताया कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर के द्वारा आयोजित पटवार परीक्षा-2021 दिनांक 23.10.2021 (शनिवार-प्रथम चरण 08.30 से 11.30 ए.एम. व द्वितीय चरण 02.30 से 05.30 पी.एम) व 24.10.2021 (रविवार-तृतीय चरण 08.30 से 11.30 ए.एम. व चुतुर्थ चरण 02.30 से 05.30 पी.एम) को चार चरणों में कुल 19 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। जिला नागौर में सभी 19 परीक्षा केन्द्रों पर प्रत्येक चरण में 6168 परीक्षार्थी कुल चार चरणों में कुल 24,672 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होगें। जिले से बाहर जाने वाले प्रथम चरण में अजमेर 6490, बीकानेर 3727, द्वितीय चरण में अजमेर 10842, बीकानेर 1404, जोधपुर 1702 तृतीय चरण में अजमेर 6305, बीकानेर 15166 एवं चतुर्थ चरण में अजमेर 13860 बीकानेर 5992 अभ्यर्थियों की संख्या रहेगी। बैठक में उपखण्ड अधिकारी नागौर सुनील पंवार, प्रशिक्षु आईएएस मृदुलसिंह, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया, जिला परिवहन अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी, आयुक्त नगर नरिषद श्रवण चौधरी, रोडवेज की आगार प्रबंधक उषा चौधरी सहित तहसीलदार नागौर, अधीक्षक डाकघर मण्डल नागौर, स्टेशन मास्टर रेलवे स्टेशन नागौर आदि अधिकारी मौजूद रहे।