मकराना ब्लॉक में संचालित राजीविका से जुड़ी महिला स्वयं सहायता समूहों के साथ बैठक

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिले की बोरावड़ ग्राम पंचायत में गणेश डुंगरी में महिला स्वयं सहायता समूह की बैठक आयोजित की गई। जिनमें नागौर जिले से जिला परियोजना प्रबंधक मृदुल सिंह (आईएएस), धन सिंह विकास अधिकारी मकराना, दुर्गेश कुमार जिला प्रबंधक वित्तीय समावेशन, वर्षा साहू जिला प्रबंधक आईबी तथा ब्लॉक प्रभारी भैरु सिंह व समस्त परियोजना स्टाफ के साथ लगभग 80 महिलाओं ने भाग लिया। बैठक के दौरान महिलाओं के साथ वार्तालाप के दौरान पाया गया कि कुछ परिवार सरकारी परियोजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। मृदुल सिंह IAS तथा धन सिंह BDO मकराना द्वारा पालनहार योजना, वृद्धावस्था योजना, विधवा पेंशन योजना, विकलांगता पेंशन योजना, लाडेसर अभियान व प्रशासन गांवों के संग अभियान पर विशेष प्रकाश डालते हुए महिलाओं को उनके अधिकारों से परिचित कराया। इसके पश्चात परियोजना स्टाफ द्वारा महिलाओं की मांग अनुसार बैंकों के माध्यम से स्वरोजगार हेतु ऋण उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान परियोजना स्टाफ ने बताया कि किस प्रकार समूह से जुड़कर महिलाएं 20 रुपये की छोटी छोटी बचत से आज व्यक्तिगत रूप से 4000 रुपये की व्यक्तिगत बचत कर अपने परिवार को समूहों से आर्थिक संबल प्रदान कर रही है।