जिला कलक्टर ने ई-वेस्ट संग्रहण वाहन को हरी -झण्डी दिखाकर रवाना किया।
विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। जिला कलेक्टर इन्द्रजीतसिंह ने मंगलवार को राजस्थान राज्य प्रदूषण नियन्त्रण मण्डल, जोधपुर की ओर से चलाये जा रहे तीन दिवसीय ई वेस्ट एकत्रित करने के कार्यक्रम के तहत् कलेक्ट्रेट परिसर से प्रातः 9.45 बजे ई-वेस्ट संग्रहण वाहनों को हरी -झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह जागरुकता व संग्रहण अभियान 24 अक्टूबर तक चलाया जायेगा। ई-वेस्ट संगहण 21 अक्टूबर तक होगा।
जोधपुरवासी इस मुहिम में भरपूर सहयोग देवें –
जिला कलेक्टर ने इस अवसर पर कहा कि राजस्थान राज्य प्रदूषण नियन्त्रण मण्डल द्वारा इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स वेस्ट (ई-वेस्ट) के लिए 14 अक्टूबर से औद्योगिक क्षेत्र में कार्य हो रहा है। मंगलवार से रहवासिय क्षेत्र में भी इसके लिए कार्य शुरू किया है। ई-वेस्ट संग्रहण का तीन दिवसीय कार्यक्रम चलाया जो अच्छी पहल है। लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तकनीकी युग में आने वाले समय में इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रोनिक उपकरणों की मैन्यूफैक्चरिंग बढ़ेगी व इनसे वेस्ट भी जनरेट होगा। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले समय में इसका वेस्ट समाज के लिए चुनौती के रूप में उभर कर आयंगा। उन्होंने कहा कि इस वेस्ट को किस तरह बेहतर तरीके से निस्तारित कर सके इसके लिए यह अच्छी पहल की जा रही है। जिला कलेक्टर ने इस मुहिम में जोधपुर वासियों से भरपूर सहयोग का निवेदन करते हुए कहा कि आने वाले समय में पर्यावरण को स्वच्छ व सुरक्षित रखने के प्रयासों में शहरवासी प्रशासन का पूरा सहयोग देवे।
यह है ई-वेस्ट –कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जो पूरी तरह या आंशिक रूप से उपयोगी नहीं है उसे ईवेस्ट कहा जाता है। इसमें कम्प्यूटर, प्रिंटर, मोबाइल, माऊस, फ्रिज, ए.सी., वॉशिंग-मशीन, लैपटॉप आदि शामिल है।
यह है ई-वेस्ट संग्रहण केन्द्र –ई-वेस्ट के लिए जोधपुर इंडस्ट्रीज एसोशियसन कार्यालय परिसर जोधपुर में मानसिंह – 7014582403, 9414410714, बोरानाडा कॉमोन फैसेलिटी सेन्टर राजेश सोलंकी 7413928132 राजस्थान स्टेनलेस स्टील री-रोलर्स एसोसिएशन भवन परीक्षित 6376914040, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियन्त्रण मण्डल, जोधपुर कुणाल खत्री 9462557788, लोकेश दाधीच 7877755143 व मरुधरा इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन परिसर घमण्डाराम 9928140051
आज यहां होगा ई वेस्ट संग्रहण –
बुधवार प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक सरदारपुरा, दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक -शास्त्री नगर, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, आशियाना अमरबाग व 21 अक्टूबर को उम्मेद हेरिटेज में ई-वेस्ट संग्रहण होगा। क्षेत्रीय अधिकारी अमित शर्मा ने बताया कि 21 अक्टूबर तक ई-वेस्ट संग्रहण के लिए वाहन चलाये जायेंगे जिसमें रीवर्स लॉजिस्टिक ग्रुप के कोर्डिनेटर रोहित 7014139600 से जोधपुर -शहर व आवासीय क्षेत्रों व अभिनव एंटरप्राइजेज के वाहनों से ई-वेस्ट औद्योगिक
क्षेत्रों में संग्रहण होगा।
इस अवसर पर यह उपस्थित रहे –
ई-वेस्ट संग्रहण वाहनों की रवानगी के समय क्षेत्रीय अधिकारी पॉल्यूशन नियन्त्रण बोर्ड अमित शर्मा, जोधपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष एन.के.जैन, संयुक्त सचिव अनुराग लोहिया, एम.आई.ए. अध्यक्ष भंवरलाल चोपड़ा, कार्यकारी ट्रस्टी पॉल्यूशन ट्रस्ट ज्ञानीराम मालू, सचिव एम.आई.ए. निलेश संचेती, जोधपुर टेक्सटाइल्स हेड प्रोसेस एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अशोक संचेती, वर्तमान अध्यक्ष जसराज बोथरा, बोरानाडा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राजेश सोलंकी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।