विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। छतरगढ़ की ग्राम पंचायत 1 डीएलएसएम दामोलाई में रहने वाले दिव्यांग रामदेव को कहीं भी आने-जाने के लिए किसी सहारे की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब वह अपनी ट्राई साईकल के माध्यम से कहीं भी जा सकेगा। यह सम्भव हुआ, प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर की बदौलत। जब सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी को जानकारी मिली कि रामदेव चलने-फिरने में असमर्थ है तथा कहीं भी आने-जाने के लिए उसे दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता था। इसके मद्देनजर उसे शिविर के दौरान ही ट्राई साइकिल प्रदान की गई। ट्राई साइकिल पाने के बाद लाभार्थी के चेहरे पर संतुष्टि की झलक दिखी। रामदेव ने शिविरों के रूप में सरकार की ओर से प्रारम्भ इस संवेदनशील पहल की प्रशंसा की।