चाइल्ड लाइन,बाल कल्याण अधिकारी एवं समिति सदस्यों की ली बैठक : बैठक में अध्यक्ष सोनी ने दिए दिशा निर्देश

बाल श्रम रोकथाम को लेकर नागौर में आज से होगा सघन सर्वे शुरू.
बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मनोज सोनी ने ली बैठक.
कहा : बालश्रम रोकथाम को लेकर करे प्रभावी कार्रवाई

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मनोज सोनी ने समिति सदस्य गोपालराम,निधी हेड़ा,नत्थुराम मेघवाल,रामलाल कुवाँड़ के साथ समीक्षा करते हुए चाइल्ड लाइन टीम को नागौर मुख्यालय पर बाल श्रम रोकथाम को लेकर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए है। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मनोज सोनी एवं समिति सदस्यों ने इसको लेकर चाइल्ड लाइन 1098 टीम नागौर एवं बाल कल्याण अधिकारी नागौर को निर्देशित कर बाल श्रम रोकथाम की दिशा में सर्वे कर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए है।इसको लेकर समिति अध्यक्ष मनोज सोनी ने बताया कि नागौर जिला मुख्यालय बाल श्रम से मुक्त हो इसके लिए चाइल्ड लाईन टीम नागौर,विभागीय अधिकारी एवं पुलिस बाल कल्याण अधिकारी की आवश्यक बैठक ली। एवं बैठक आयोजित कर बाल श्रम रोकथाम की दिशा में जहाँ जहाँ सम्भावनाए है व्यापारिक प्रतिष्ठानो या कारख़ानों या फेक्टरियो में उनके सम्बंध में टीम के साथ सघन सर्वे कर आवश्यक कार्रवाई के दिशा निर्देश दिए है।उन्होंने कहा कि चाइल्ड लाइन टीम नागौर जिला मुख्यालय पर गुरुवार से सर्वे के साथ ही बाल श्रम रोकथाम की दिशा में अभियान के रूप में कार्रवाई की शुरू आत की जाएगी। आमजन से अपील बाल श्रम की जानकारी करे शेयर,जुड़ सके बच्चे शिक्षा से – इसको लेकर समिति अध्यक्ष मनोज सोनी ने बताया की कोविड़ काल में विपरीत हालातो के चलते बड़ी संख्या में कई परिवारो की आर्थिक हालात बेपटरी हो गए जिससे एसे परिवारो के बच्चे शिक्षा से मुख्य धारा से अलग हो गए। एसे में आमजन से अपील है की जहाँ भी बाल श्रम की जानकारी मिले इसकी सूचना तत्काल शेयर करे।

बाल श्रम दंडनीय अपराध – सोनी
बाल श्रम रोकथाम को लेकर समिति अध्यक्ष मनोज सोनी ने बताया की बाल श्रम कराना एवं बालको को प्रतिबंधित कार्यों में नियोजन कराना अपराध है। एवं एसे अपराध के लिए कठोर दंड का प्रावधान है। इसलिए जहाँ कही भी बाल श्रम की जानकारी मिले तत्काल चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 को इस बात की जानकारी शेयर करे। ताकि बाल श्रम करवाने वालों के ख़िलाफ़ कठोर कार्रवाई की जा सके।