लीलांवाली में आयोजित किए गए शिविर में जरूरतमंदों की समस्याओं का मौके पर ही किया गया निस्तारण : श्रम विभाग द्वारा 65 हजार रुपये की छात्रवृति भी जारी की गयी

राजस्व मामलों के निस्तारण के अलावा दिव्यांगजनों को एक स्मार्ट केन, दो व्हील चेयर व तीन सीपी चेयर प्रदान की

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। प्रशासन गांवों के संग अभियान के अंतर्गत गुरूवार को संगरिया की ग्राम पंचायत लीलावाली में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी एसडीएम श्री रमेश देव ने बताया कि शिविर में राजस्व वाद संख्या 17 / 2018 के अन्तर्गत धारा 53 आरटीए खाता विभाजन को लेकर हरदम सिंह वगैरह वर्सेज टीकमदास आदि में वादीगण हरदम सिंह पुत्र सम्पूर्ण सिंह, गुरदीप कौर पत्नी सुखचौन सिंह इत्यादि की खातेदारी सांझा खाता कृषि भूमि चक 4 एलएलडब्लयू में कुल 23.276 हेक्टेयर भूमि का आपसी समझाइश कर खाता विवाद में लाभार्थियों को हाथों-हाथ डिकी जारी कर नामान्तरण लाभार्थी के नाम दर्ज किया गया। पक्षकारों ने प्रशासन की इस त्वरित कार्यवाही की खूब प्रशंसा की।
एसडीएम ने बताया कि इसके अलावा शिविर में लीलांवाली के प्रार्थी विजय सिंह उर्फ भीमाराम जाट द्वारा कैम्प में राजस्व रिकार्ड जमाबंदी चक 2 एलएलडब्लयू खाता संख्या 60 में नाम दुरस्त पेश करने पर कैम्प लीलांवाली में प्रार्थना पत्र स्वीकार कर तहसीलदार संगरिया को मौके पर ही नाम दुरस्त करने के आदेश दिये गये। प्रार्थी ने तत्काल नाम दुरस्ती आदेश होने पर प्रसन्नता जाहिर की।
इसी क्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संयुक्त सहायता योजना अन्तर्गत ग्राम पंचायत लीलांवाली में श्री देव सिंह पुत्र श्री जीत सिंह को स्मार्ट केन तथा पूनम पुत्री श्री कालूराम व पूजा पुत्री श्री राकेश कुमार को व्हील चेयर तथा सीपी चेयर दिव्यांगजनों को प्रदान करने हेतु प्री कैम्प में चिन्हित किए गए। प्रशासन गांवों के संग अभियान में कैम्प स्थल पर ही उपखण्ड अधिकारी श्री रमेश देव,पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि श्री कृष्ण कुमार जैन, विकास अधिकारी श्री श्रवण कुमार सहारण, अतिरिक्त विकास अधिकारी श्री शिव भगवान कूकणा, सरपंच श्री ब्रह्मदेव, ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी श्री सुभाष चन्द्र तथा सूचना सहायक श्री अरूण कुमार द्वारा दिव्यांगजनों को एक स्मार्ट केन, दो व्हील चेयर व तीन सीपी चेयर प्रदान की गयी। इसके अलावा शिविर में श्रम विभाग द्वारा 65 हजार रुपये की छात्रवृति भी जारी की गयी।