विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आपसी सहमति से तुरंत खाता विभाजन पाकर शिविर में लाभार्थियों चेहरे खिल उठे। यह दृश्य उपखंड क्षेत्र छत्तरगढ़ की ग्राम पंचायत राजासर भाटियान में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में देखने को मिला। शिविर में हरि सिंह एवं बने सिंह पुत्र रायसिंह राजपूत तथा चेनाराम एवं देवीलाल पुत्र कालूराम जाट ने शिविर प्रभारी के समक्ष उपस्थित होकर आपसी सहमति से खाता विभाजन के लिए आवेदन किया, जिससे कि वे अपनी भूमि का सुधार करवा सकें व सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ उठा सकें। शिविर में इस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए 20 वर्षों से लंबित भूमि का आपसी सहमति से खाता विभाजन का प्रस्ताव पारित कर लाभार्थियों को संबल प्रदान किया गया। समस्त सह-खातेदारों ने एक ही दिन में आपसी सहमति से हुए खाता विभाजन के लिए सरकार के इस अभियान की प्रशंसा की व खुशी से भाव-विभोर होकर राज्य सरकार व प्रशासन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे अब केसीसी, पीएम किसान योजना सहित सरकार की अन्य योजनाओं का आसानी से लाभ ले सकेंगे।