महात्मा गांधी के जीवन दर्शन से प्रेरणा लें युवा-उच्च शिक्षा मंत्री
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला प्रशासन, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति तथा सिंथेसिस के सहयोग से शनिवार को रविंद्र रंगमंच में राष्ट्र कवि प्रदीप से प्रेरित नागपुर की सुर संगम संस्था की ओर से राष्ट्रभक्ति गीत और भजन माला कार्यक्रम ‘साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल’ आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी थे। अध्यक्षता स्थाई लोक अदालत के लोकपाल महेश शर्मा ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह तथा बीकानेर इलेक्ट्रिकल प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी जयंत चौधरी मौजूद रहे।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने कहा कि महात्मा गांधी ने अहिंसा के पथ पर चलते हुए देश को अंग्रेजों की दासता से मुक्ति दिलाई। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और इन्हें आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर राज्य भर में पिछले तीन वर्षों से महात्मा गांधी के जीवन दर्शन पर आधारित गतिविधियां आयोजित हो रही हैं। इनके माध्यम से हमारे बच्चे और युवा गाँधीजी के विराट व्यक्तित्व को समझ पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कवि प्रदीप के गीतों देश में जन चेतना जगाई। इन गीतों ने अमन, चैन और भाईचारे का सन्देश दिया। उनकी स्मृति में गठित सुर संगम संस्था द्वारा भावी पीढ़ी तक इन गीतों और इनके पीछे छिपी भावना को पहुंचाया जा रहा है।
कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी के प्रिय गीत ‘वैष्णव जन तो तेने कहिए’ के साथ हुई। सुर संगम की ओर से डॉ. मनोज साल्पेकर ने कार्यक्रम का समन्वय किया। डॉ. सुरभि ढोमने और अमर कुलकर्णी ने ‘जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया, मेरे देश की धरती, रघुपति राघव राजा राम, साबरमति के संत तूने कर दिया कमाल, ए मालिक तेरे बंदे हम और दूसरों का दुखड़ा दूर करने वाले जैसे देशभक्ति से ओतप्रोत गीत प्रस्तुत किए तो पूरा परिसर तालियों से गूंज उठा। सभी ने महात्मा गांधी और उनके सिद्धांतों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में ढोलक पर सुभाष वानखेड़े, ऑक्टोपैड पर विक्रम जोशी, सिंथेजाइजर पर महेंद्र ढोले, वायलिन पर अमर सेंडे तथा गिटार पर मनोज चिरागले ने संगत की।
महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक संजय आचार्य ने बताया कि राष्ट्र कवि प्रदीप के गीतों ने देश की एकता, अखंडता और भाईचारे को बनाए रखने में बड़ा योगदान दिया। आज भी उनके गीत प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार सभी 33 जिलों में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समितियां गठित की गई हैं तथा इनके माध्यम से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने जिले में आयोजित गतिविधियों की जानकारी दी। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति द्वारा पूर्व में आयोजित प्रश्नोत्तरी और पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। स्कूल और कॉलेज स्तर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेता को साइकिल, द्वितीय तथा तृतीय स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को स्मार्ट वाच पुरस्कार स्वरूप दी गई।इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव कन्हैया लाल झंवर, पूर्व महापौर मकसूद अहमद, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा, यशपाल गहलोत, जिया उर रहमान, डॉ. बिट्ठल बिस्सा, डी पी पचीसिया, सुनीता गौड़, बाबू जय शंकर जोशी, सलीम भाटी, जुगल राठी, रामरतन धारणिया, सुनीता गौड़, नगर विकास न्यास के पूर्व सचिव उम्मेद सिंह तंवर, कमल कल्ला, एसएल हर्ष, शिवलाल गोदारा, राजेश चूरा, सिंथेसिस के मनोज बजाज, श्वेत गोस्वामी, जेठमल सुथार, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के श्याम नारायण रंगा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।