पांच दिवसीय कस्तूरबा गांधी हाट बाजार का आयोजन अर्बन हाट में होगा : 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक होगा आयोजन

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 जयंती वर्ष के तहत हो रहा आयोजन
जिला स्तर पर पहली बार हो रहा आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती के आयोजन के तहत जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग द्वारा महिला स्वयं सहायता समूह एवं अन्य ग्रामीण इकाईयों द्वारा बनाई वस्तुओं के विक्रय के लिए 27 से 31 अक्टूबर तक पांच दिवसीय कस्तूरबा गांधी हाट बाजार का आयोजन अर्बन हाट बाजार पाली रोड जोधपुर में किया जाएगा।
हाट बाजार का शुभारंभ 27 अक्टूबर को व समापन 31 अक्टूबर को होगा
उपनिदेशक महिला अधिकारिता फरसा राम विश्नोई ने बताया कि संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा के अनुमोदन से जिला स्तर पर पहली बार कस्तूरबा गांधी हाट बाजार का आयोजन हो रहा है उन्होंने बताया कि हाट बाजार प्रातः 11ः00 बजे से रात्रि 8ः00 बजे तक लगेगा उन्होंने बताया कि जिले में महिला स्वयं सहायता समूह आर्टीजन कार्ड धारक महिलाओं व अन्य ग्रामीणों को अधिक से अधिक भागीदारी व उनके उत्पादों की बिक्री व मार्केटिंग के सरकार के स्तर से समुचित समर्थन मिले इसके लिए इसका आयोजन कर रहे हैं।
50 स्टाल लगगी महिलाओं द्वारा
हाट बाजार में महिलाओं ग्रामीण इकाइयों द्वारा 50 स्टाल लगाई जाएगी। इसमें हैंडीक्राफ्ट उत्पाद, चूड़ियां, मोजड़ी आर्टिफिशियल ज्वेलरी, कशीदाकारी युक्त पैचवर्क, चिकन जरी, कांच की जड़ाई, वुडन क्राफ्ट, मिट्टी व मार्बल की कलात्मक वस्तुएं, रेडीमेड कपड़े, बंधेज की साड़ियां, सलवार सूट, सालावास की दरिया व चद्दरे, गुजराती समान, देवी देवताओं की पौशाके, खाद्य उत्पाद, जूट व कपड़े के बैग, अचार, मुरब्बा, मसाले, पापड़, मंगोड़ी, सूखी सब्जियां, खाखरे व अन्य हस्त निर्मित घरेलू व सजावटी सामान भी बिक्री की जायेगी। उन्होंने बताया कि सभी उत्पाद विभिन्न वैरायटी व उचित मूल्य पर उपलब्ध होंगे।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सेल्फी पॉइंट स्थापित होगा
हाट बाजार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता के लिए सेल्फी पॉइंट स्थापित किया जाएगा। हाट बाजार में विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार व जागरूकता संबंधी गतिविधियां भी आयोजित होगी। हाट बाजार में पेपर प्ले कलर होटल आदि का इस्तेमाल कर आकर्षक वस्तुएं लाइव बनाकर दिखाई जाएगी कस्तूरबा गांधी का जीवन एवं अनुकरणीय कृतित्व के बारे में जानकारी के लिए विशेष कौन स्थापित किया जाएगा।