सम्भागीय आयुक्त मेहरा ने कतरियासर में आयोजित शिविर का किया निरीक्षण : अनुपस्थित ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को दिए नोटिस

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। संभागीय आयुक्त भंवर लाल मेहरा ने सोमवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत कतरियासर में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान संभागीय आयुक्त ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। ग्राम भोजेरा में 12 अगस्त 2021 को विद्युत दुर्घटना में कुंभाराम और उनकी पत्नी बाधु देवी का निधन हो गया। पीड़ित परिवार के पुत्र बजरंग लाल को 10 लाख का चेक संभागीय आयुक्त ने सुपुर्द किया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी अशोक कुमार और अधिशासी अभियंता केसी विश्नोई उपस्थित रहे। शिविर के दौरान ग्राम पंचायत में सांसी समाज के सामुदायिक भवन के लिए पट्टा जारी किया। संभागीय आयुक्त ने यह पट्टा लाभार्थियों को सौंपा। कृषि विभाग की योजना के तहत 8 लाभार्थियों को स्प्रे मशीन प्रदान की गई। यह मशीन सरकार द्वारा 50 प्रतिशत अनुदान राशि पर उपलब्ध करवाई जा रही है। शिविर के दौरान महिला अधिकारिता विभाग द्वारा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम के तहत बेटी जन्म उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। संभागीय आयुक्त ने नन्ही बिटिया डाली के जन्मोत्सव पर केक काटा, बधाई संदेश और गिफ्ट दिया। उन्होंने बालिका की मां पुष्पा को चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का आह्वान किया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने कैंप में 53 पेंशन के लाभार्थियों को जोड़ा।


अनुपस्थित अधिकारियों को दिए नोटिस

शिविर में अनुपस्थित रहे ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को संभागीय आयुक्त ने नोटिस जारी करने के निर्देश उपखंड अधिकारी को दिए। इसकी पालना में उपखंड अधिकारी ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता जावेद मिर्जा, क्षेत्रीय वन अधिकारी सर्वजीत सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी नवरंग लाल मेघवाल, सहकारिता विभाग के अतिरिक्त रजिस्ट्रार शिशुपाल सिंह तथा सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किए। संभागीय आयुक्त ने सभी विभागों से गम्भीरता पूर्ण तरीके से काम करते हुए आमजन को राहत देने के निर्देश दिए।