महिला स्वच्छता हेतु बालिका स्कुल को सैनेटरी पेड वैडिग मशीन करायी उपलब्ध 

विनय एक्सप्रैस समाचार, नागौर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेडता एवं जे.के. व्हाईट सीमेेंट वर्क्स गोटन के संयुक्त तत्वाधान मे आज दिनांक 26.10.2021 को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गोटन मे बालिकाओ की आंतरिक स्वच्छता हेतु एक सैनेटरी पेड वैडिग मशीन विद्यालय को उपलब्ध करायी गई। इस मौक पर श्रीमती नीरजा दाधीच सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने उपस्थित बालिकाओ को आंतरिक स्वच्छता के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओ को अपनी आंतरिक स्वच्छता का पूर्ण ध्यान रखना चाहिए क्योकि स्वच्छता से ही कई लाईलाईज व घातक बिमारियो से बचा जा सकता है।इसलिये इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए। इसके साथ ही सचिव महोदया ने एक्शन प्लान की अनुपालना मे महिला सशक्तिकरण, मौलिक अधिकार, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, आम दिनो मे काम आने वाली कानूनी जानकारी एंव नकल विरोधी कानून, एंटी रैगिंग कानून आदि के बारे मे विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। इस मौके पर रिसोर्स पर्सन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एडवोकेट श्री विमलेश व्यास ने उपस्थित बालिकाओ को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को अपनाने के लिये उपस्थित छात्राओ को व्यक्तिगत स्वास्थ्य सुरक्षा के बारे मे नालसा व रालसा के कार्यक्रमो के बारे मे जानकारी प्रदान की तथा जे.के. व्हाईट सीमेंट गु्रप के द्वारा सेनेटरी पेड वैडिग मशीन निशुल्क उपलब्ध कराने पर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। श्री सुनील शर्मा, लीगल एडवाईजर जे.के. गोटन ने बताया कि जे.के. सीमेन्ट गु्रप आमजन से जूडे सभी आवश्यक विषयो पर सहयोग के लिये हमेशा तत्पर है, चाहे वो शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य जनहित का विषय हो। इस मौके पर सुखराम कडवासडा प्रधानाचार्य रा.बा.उ.मा.वि.गोटन, श्री भंवरलाल जमेरिया सरपंच गोटन, दीपक बबर, राकेश मदान, अशोक सोलंकी, रामलाल कस्वां, रामकरण मातवा, अरूण कुमार पारीक, ललिता सोमाणी, हेमलता, राजश्री, मंजूलता, संतोष, रेणुका, संजू, श्री रामकरण चोयल वरिष्ठ सहायक आदि मौजूद रहे।
अमृत महोत्सव अभियान के तहत शिविर आयोजित कर आमजन को दी विधिक जानकारी
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मेड़ता श्री नीरजा दाधीच के निर्देशानुसार दिनांक 02.10.2021 से 14.11.2021 तक आयोजित होने वाले पेन इण्डिया अवेयरनेस एवं आउटरीच कैम्पेन के तहत आज दिनंक 26.10.2021 को ग्राम कलरू, मोकलपुर, गंगारडा, बाकलियावास, भीलावास, गोटन, जे.के. इन्डस्ट्रीयल एरिया, हरसोलाव रोड आदि स्थानो पर विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों मे श्रीमती नीरजा दाधीच सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने श्रमिको को न्युनतम मजदूरी कन्या भू्रण हत्या, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, दहेज अधिनियम, पोक्सो एक्ट, निःशुल्क विधिक सहायता, वरिष्ठ नागरिको को मिलने वाले अधिकारी आदि के बारे मे विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान कर पैम्पलेट वितरित किये गये। इस मोके पर वरिष्ठ सहायक श्री रामकरण चोयल, श्री बलदेवराम आदि मौजूद रहे।