विनय एक्सप्रैस समाचार, नागौर। राज्य के महत्वपूर्ण संस्थानों यथा परमाणु तेल व गैस उर्जा वित, रक्षा, स्टील व खनिज, संचार एवं सूचना प्रोद्योगिकी तथा सूचना एवं प्रसारण में इन्टीग्रेटेड सिक्योरिटी रेसपोन्स मेकेनिज्म स्थापित करने तथा सुरक्षा व समन्वय बनाये रखने के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक मंगलवार को कलक्ट्रेट परिसर स्थित सभागार में जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
जिला कलक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी ने बैठक में उपस्थित सभी विभाग के प्रतिनिधिगणो से कहा कि वे अपने विभाग / संस्थान का अद्यतन आन्तरिक सुरक्षा प्लान पेश करें। जिला कलक्टर ने अम्बुजा सीमेन्ट प्लान्ट मूण्डवा के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्लांट में कार्यरत मजदूरों क पुलिस वेरीफिकेशन अनिवार्य रूप से करवाना सुनिश्चित करें तथा मजदूरों का डाटा स्थानीय पुलिस को उपलब्ध करायें। जिला कलक्टर ने प्लांट में कार्यरत लेबर का शत:प्रतिशत टीकाकरण (कोविड-19) करवाने के भी निर्देश दिए। डॉ सोनी ने कहा कि किसी एक ठेकेदार की लेबर को अधिक समय तक काम पर नहीं रखा जाएं तथा प्लांट में किसी अवांछित घटना को रोकने के पुख्ता प्रबंध किया जाएं। प्लांट में सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी व त्वरित आवश्यक कार्यवाही के लिए तहसील कार्यालय मूण्डवा व थाना मूण्डवा में सीसीटीवी कैमरा मॉनिटरिंग के लिए बड़ी डिस्प्ले (एलईडी) लगाई जाएं, ताकि छोटी से छोटी घटना पर नजर रखी जाकर त्वरित कार्यवाही की जा सके। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने एचपीसीएल पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दुर्घटना होने पर प्रशासन को तुरन्त सूचित करें, पर्याप्त अग्निशमन वाहनों की व्यवस्था, सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे तथा नियमित गश्त के पुख्ता इंतजाम किया जाएं। जिला कलक्टर ने कहा कि जन सरोकार के कार्यों के तहत एचपीसीएल की ओर से जिला प्रशासन को एक फॉगिंग फायर ब्रिगेड व एक पोर्टेबल मोबाईल फायर ब्रिगेड उपलब्ध करवाया जावे, ताकि आपातकालीन स्थितियों से निपटने में सहायता मिल सके।
जिला कलक्टर ने रीको के पदाधिकारियों को जन सरोकार के कार्यों के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नागौर से चर्चा कर चिकित्सा विभाग द्वारा संचालित जनता क्लीनिक में आवश्यक सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए।
डॉ सोनी ने नगर परिषद आयुक्त को शहर में बहुमंजिला भवनों के निर्माण की अनुमति / स्वीकृति देने से पूर्व सुरक्षा नियमों की पालना तथा पुलिस द्वारा सुरक्षा जांच करने के उपरान्त ही भवन निर्माण की स्वीकृति / अनापति प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि ऐसे भवन मालिकों को पाबन्द किया जाएं कि वह सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करें. उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को शहर में डेंगू की रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग से समन्वय कर निरन्तर फोगिंग करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग को सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे लगावाये जाने तथा अस्पतालों में साफ-सफाई व सोशल डिस्टेसिंग की पूर्ण पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने जे०के० व्हाइट सीमेन्ट गोटन को आन्तरिक सुरक्षा योजना में एसआरएस मैकेनिज्म को शामिल करते हुए अपडेट करने तथा इस योजना का थर्ड पार्टी सुरक्षा एजेन्सीज से एसेसमेन्ट कर आधुनिक सुविधाओं / व्यवस्था को शामिल करवाने के निर्देश दिए। डॉ सोनी ने कहा कि एसआरएस मैकेनिज्म विकसित किया जाएं तथा स्थानीय पुलिस व प्रशासन से त्वरित सम्पर्क कर आधुनिक संसाधन उपलब्ध करवाये जावे। जिला कलक्टर ने कहा कि प्लांट में कार्यरत मजदूरों को बदलते रहे व उनका पुलिस वेरीफिकेशन अनिवार्य रूप से करवाना सुनिश्चित करें तथा मजदूरों का डाटा स्थानीय पुलिस को उपलब्ध करावें। प्लांट में कार्यरत लेबर का शत प्रतिशत (कोविड-19) किया जावे। जिला कलक्टर ने खान विभाग के अधिकारी को खनन विभाग ठेकेदारों से समन्वय कर खानों में मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सुरक्षा योजना तैयार करने व समय समय पर अपडेट कर इस कार्यालय को अगवत करवाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने अजमेर विद्युत वि०नि० लि के अधिकारी को 400 केवी जी.एस.एस का आंतरिक सुरक्षा प्लान अपडेट कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा विद्युत स्टेशनों पर लगे फायर फाईटिंग सिस्टम को चलाने हेतु सुरक्षाकर्मीयों को प्रशिक्षित करवाने तथा सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि प्लांट की चारदीवारी को ऊँचा किया जावे, ताकि असामाजिक तत्व अन्दर प्रवेश नहीं कर सके। डॉ सोनी ने कहा कि जीएसएस ठेकेदारों द्वारा जीएसएस पर अप्रशिक्षित कर्मचारियों को नहीं रखा जावे। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि क्षतिग्रस्त विद्युत पोल हटाने तथा जमीन पर रखे ट्रांसफर की निगरानी व रबी सीजन में विद्युत व्यवस्था को लेकर पेट्रोलिंग करें। जिला कलक्टर ने अभय कमाण्ड सेन्टर को शहर में घटित आपराधिक घटनाओं की रोकथाम व प्रभावी नियंत्रण हेतु निगरानी सिस्टम को सुदृढ़ रखने तथा शहर में बंद पड़े कैमरों को चालू करवाकर शत प्रतिशत कवरेज करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा सहित अंबुजा सीमेंट वर्क्स मूंडवा के प्रतिनिधि अधिकारी व सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.