विनय एक्सप्रैस समाचार, नागौर। जिला कलक्टर नागौर ने आदेश जारी कर विभिन्न सरकारी कार्यालय और सार्वजनिक प्रयोजनों के लिये साढे 44 बीघा भूमि आवंटित की है।
जिला कलक्टर डॉ.जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कादरपुरा के विद्यालय भवन और खेल मैदान के लिये 5 बीघा, 33/11 ग्रिड सब स्टेषन के लिये ग्राम हिलोड़ी में 1.10 बीघा और राजकीय माध्यमिक विद्यालय भटनोखा के खेल मैदान के लिये 10 बीघा, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मूण्डवा के खेल मैदान हेतु 12.05 बीघा और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हरसोलाव के विद्यालय भवन और खेल मैदान के लिये 9 बीघा भूमि आवंटित की है। साथ ही ग्राम डेह में सरकारी कार्यालय भवनों के लिये 6.15 बीघा भूमि आरक्षित की गई है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहन लाल खटनावलिया ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कादरपुरा के विद्यालय भवन और खेल मैदान के लिये ग्राम कादरपुरा के खसरा नम्बर 127 में से 5 बीघा भूमि, राजकीय माध्यमिक विद्यालय भटनोखा के खेल मैदान के लिये ग्राम भटनोखा के खसरा नम्बर 566 में से 10 बीघा भूमि, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक वि़द्यालय मूण्डवा के खेल मैदान के लिये ग्राम मूण्डवा के खसरा नम्बर 3662/1616 में से 12.05 बीघा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हरसोलाव के विद्यालय भवन और खेल मैदान के लिये मौजा हरसोलाव के खसरा नम्बर 1166 में से 9 बीघा भूमि 99 वर्षीय लीज पर निःषुल्क आवंटित की है। उन्होने यह भी बताया कि ग्राम हिलोड़ी में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को 33/11 केवी ग्रिड सब स्टेषन के लिये ग्राम हिलोड़ी के खसरा नम्बर 292 में से 1.10 बीघा भूमि 99 वर्षीय लीज पर कीमतन आवंटित की है और ग्राम डेह के खसरा नम्बर 1682 में से 6.15 बीघा भूमि सरकारी कार्यालय भवनों के लिये आरक्षित की गई है।