विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। दीपावली के अवसर पर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए फायर ब्रिगेड को अलग-अलग स्थानों पर खड़े करने की व्यवस्था की गई है जिससे किसी भी आपात स्थिति में उनकी सेवाएं ली जा सके । जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा जारी निर्देशानुसार इसके लिए नगर निगम आयुक्त में कार्यालय द्वारा कोटगेट पुलिस थाना, नया शहर पुलिस थाना, पुलिस नियंत्रण कक्ष और कोतवाली पुलिस थाना में फायर ब्रिगेड खड़ी की जाएंगी। इसी प्रकार उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा बीकानेर द्वारा पुलिस थाना सदर में एक फायर ब्रिगेड उपस्थित रहेगी तथा अधीक्षक पीबीएम अस्पताल में एक एंबुलेंस डॉक्टर की टीम के साथ तैयार रहने की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने इस संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। फायर ब्रिगेड सही हालत में 2 नवंबर से संबंधित स्थानों और थानों में आवश्यक रूप से खड़ी रहेगी।