मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 1 नवम्बर से
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राज्य के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटो युक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण करने के लिए कार्यक्रम घोषित किया गया है।
आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों के 2 हजार 511 मतदान बूथें पर मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 1 नवंबर 2021 सोमवार को किया जाएगा। मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2022 बुधवार को किया जाएगा। इसे लेकर जिला कलक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए समस्त उपखण्ड अधिकारियों व ईआरओ की बैठक ली। जिला निर्वाचन अधिकारी ने वीडियो कांफ्रेसिंग में निर्देश दिए कि मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर आमजन में जागरूकता लानी अत्यंत आवश्यक है। इसे लेकर प्रशासन गांवों के संग तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत लगने वाले शिविरों में मतदाता हैल्प लाइन संबंधी बैनर लगाए जाएं तथा स्कूल टाइम के बाद संबंधित बीएलओ को भी शिविर में सेवाएं देने के लिए निर्देशित करें। इस हैल्प लाइन संबंधी बैनर में वोटर हैल्प लाइन एप तथा मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदर्शित रहेगी। डॉ. सोनी ने निर्देश दिए कि मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम में भारत स्काउट एवं गाइड तथा नेहरू युवा केन्द्र का भी पूरा सहयोग रहेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के उपखण्ड अधिकारियों व ईआरओ को निर्देश दिए कि इस विशेष कार्यक्रम में 18 से 19 वर्ष की आयु वाले ऐसे स्कूली व कॉलेज के विद्यार्थियों को चिन्हित कर उनका मतदाता सूची में नाम मय मोबाइल नं. जोड़ा जाए। जिले में ऐसे 1 लाख 15 हजार युवा हैं, जिनके नाम पहली बार मतदाता सूची में शामिल होंगे। साथ ही ऐसे युवाओं को वोटर हैल्प लाइन एप के बारे में जानकारी दी जाएगी ताकि वे अपने एनरॉयड मोबाइल के जरिए ही अपना ई मतदाता पहचान पत्र डाउनलॉड कर सके।
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के दूसरे पहलू पर 18 वर्ष से अधिक आयु की महिला मतदाताओं का अधिक से अधिक पंजीयन का लक्ष्य रखा गया है। इस क्रम में नागौर जिले की 70 हजार युवतियों व महिलाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का लक्ष्य तय किया गया हैं।
मतदाता सूची से हटेंगे दिवंगतों के नाम
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए निर्देश दिए कि आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग से पिछले तीन वर्षों में दिवंगत हुए व्यक्तियों के जो आंकड़े लिए गए हैं, जिनके नाम भी इस विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम में बीएलओ से सत्यापन करवाकर हटाए जाएं। वहीं दिव्यांगजन व्यक्तियों की संख्या सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से ली जाए, जिनका बीएलओ के माध्यम से सत्यापन करवाकर मतदाता सूची में उनकी फ्लेगिंग करवाई जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने एक नवम्बर से शुरू होने वाले इस मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम का पूरी मॉनिटरिंग करने के निर्देश उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया को दिए। वीडियो कांफ्रेंसिंग मेे जिला स्तर से सीडीईओ राजेन्द्र कुमार शर्मा, संयुक्त निदेशक डीओआईटी कुम्भाराम, निर्वाचन शाखा से ओमाराम लोयल, मेहरामाराम, भारत स्काउट एवं गाइड के सीईओ अशफाक पंवार, मीनाक्षी भाटी तथा नेहरू युवा केन्द्र की जिला अधिकारी सुरमयी शर्मा मौजूद रहीं।