नेहरू युवा केन्द्र की ओर से राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित किया गया कार्यक्रम : क्लीन इंडिया कार्यक्रम के तहत किया पोस्टर विमोचन

विनय ऐक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। नेहरू युवा केन्द्र की ओर से केन्द्र सरकार के क्लीन इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को पोस्टर विमोचन व स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जंक्शन स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में पोस्टर का विमोचन राज्य जूडो संघ के कोषाध्यक्ष श्री तरूण विजय, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री सुरेश बिश्नोई, कनिष्ठ अभियंता श्रीमती ज्योति यादव, जिला युवा अधिकारी श्रीमती मधु यादव, तीरंदाजी संघ के प्रदेश चेयरमैन श्री नायब सिंह, प्रदेश सचिव श्री सुरेन्द्र सिंह गुर्जर, तीरदांजी संघ के जिला चेयरमैन श्री मदन सुथार उपाध्यक्ष श्री दिलीप वर्मा, कोषाध्यक्ष श्री सुशील निमीवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन श्री दिलीव वर्मा ने किया। इस अवसर पर राजीव गांधी स्टेडियम में कचरा उठाकर साफ सफाई की गई।

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य जूडो संघ के कोषाध्यक्ष श्री तरूण विजय ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र की टीम जिले में बेहतरीन कार्य कर रही है। इनके द्वारा एक महीने में करीब 11 हजार किलो सिंगल यूज प्लास्टिक इकट्ठा कर लोगों को संदेश दिया गया है कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक का यूज ना करें। साथ ही लोग अपने घर के आसपास भी सफाई रखें। सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री सुरेश बिश्नोई ने कहा कि पौधे लगाने का कार्य केवल वन विभाग का नहीं है। सभी को लगाने चाहिए। इसी प्रकार सफाई का कार्य भी केवल नगर परिषद, नगर पालिका या नेहरू युवा केन्द्र का ही कार्य नहीं है। सभी लोगों को अपने घर के आसपास साफ सफाई रखनी चाहिए। कोरोना काल में तो अब सफाई रखना और ज्यादा जरूरी हो गया है। कनिष्ठ अभियंता श्रीमती ज्योति यादव ने कहा कि मैं पिछले दो सालों से नेहरू युवा केन्द्र का कार्य देख रही हूं। बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है। भविष्य में अच्छा कार्य करने की शुभकामनाएं देती हूं।

इससे पहले जिला युवा अधिकारी श्रीमती मधु यादव ने बताया कि 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक क्लीन इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे जिले में करीब 11 हजार किलो सिंगल यूज प्लास्टिक इकट्ठा किया गया। उन्होने कहा कि लोग सिंगल यूज प्लास्टिक का यूज ना करें। लोग खुद भी गंदगी ना फैलाएं और दूसरे लोगों को भी ऐसा करने पर रोकें। श्रीमती यादव ने नेहरू युवा केन्द्र की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी।