ग्रामीणों की सुविधाओं के लिए प्रशासन गांवो के संग अभियान चला रहे हैं : योजनाओं की जानकारी रखें तभी लाभ हासिल कर पाएंगे : शाले मोहम्मद

विनय ऐक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद शनिवार को पोकरण विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत ओढानियां में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का निरीक्षण किया। कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने ग्राम पंचायत ओढाणियां के कॉन्फ्रेंस हॉल का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि जैसलमेर जिले की सभी पंचायतों में ऐसे कॉन्फ्रेंस हॉल बनाए जाएंगे, इसका आगाज ओढाणियां से हो चुका है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं देने एवं उनका समय बचाने के लिए राजस्थान सरकार ने प्रशासन गांवों के संग अभियान शुरू किया है।
इसमें आमजन से जुड़े 22 विभागों की शिविर में सेवाएं दी जा रही है। ग्रामीण सरकार की योजनाओं की जानकारी रखकर जागरूकता के साथ लाभ लें। अभी सरकार ने नियमों में शिथिलता दी है, कलेक्टर के पॉवर एसडीएम को दिए गए हैं और एसडीएम के पॉवर तहसीलदार को दिए गए हैं। ऐसे में प्रशासन गांवों के संग अभियान में जाकर योजनाओं का लाभ लें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन से जुड़े कार्य पानी, बिजली, पंचायतीराज विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से कर आमजन को राहत दें। जहां आबादी के बाहर घर बसे हुए हैं उनको चिन्हित करें, आबादी क्षेत्र का विस्तार कर उन्हें राहत दें। उन्होंने कहा कि सरकार हर घर तज जल कनेक्शन देने के लिए शिद्दत से प्रयास कर रही है। नाचना में कार्यों का शिलान्यास कर दिया है। सांकड़ा के लिए 189 करोड़ रुपए की पेयजल योजना की स्वीकृति जारी कर दी है। क्षेत्र के हर घर में जल का कनेक्शन होगा।
पेयजल की समस्या नहीं रहेगी। युवाओं के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में अनुप्रति योजना की घोषणा की थी। अब गरीब परिवार के युवा आईएएस, आरएएस, इंजीनियर बन सकेंगे। कोचिंग की सुविधा निशुल्क के साथ ही उनके रहने एवं भोजन के लिए सरकार सालाना 40 हजार रुपए दे रही है।  ओढाणियां के लिए मंत्री ने दी बड़ी सौगातें; अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने बलिकाओं की डिमांड पर स्कूल में विज्ञान संकाय एवं 10 वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र की मांग की। इस पर मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को त्वरित प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। वहीं पशुओं के लिए पशु चिकित्सालय की घोषणा की।