विनय ऐक्सप्रेस समाचार, जयपुर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी ने शनिवार को राजसमंद जिले के देलवाडा के घोडच में राजकीय विद्यालय कुण्डा ग्राम की स्कूल के क्रमोन्नत होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विकास कार्याे का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने सडक निर्माण कार्य सामोता का मोहडा से झर होते हुये और बस्ती पीपड कार्य व लोलेरो का गुडा भीलबस्ती और घोडच को अनेक सौगातें दी । उन्होंने कहा कि उन्नत तौर तरीको से कृषक अपनी कृषि कार्य के माध्यम से आर्थिक तरक्की ला सकते है उन्होने इस अवसर पर सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया।
उन्होेंने देलवाड़ा पंचायत समिति के माडा क्षेत्र के कृषकों को अनुदान पर गेंहू फसल प्रदर्शन, उन्नत कृषि यंत्र, पौध संरक्षण उपकरण, मूववेबल थ्रेसिंग फ्लोर एवं पाईपलाईन का वितरण अनुसूचित जनजाति के बीपीएल कृषकों को किया। कार्यक्रम में देलवाडा प्रधान श्री कसनी गमेती, उपप्रधान श्री रामेश्वर लाल खटीक ने कृषको को सम्बोधित किया इस अवसर पर खमनोर उपप्रधान श्री वैभव राज व समाज सेवी श्री देवकी नन्दन गुर्जर मौजूद थे।