विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली। इस दौरान संपर्क पोर्टल व सीएमओ से संबंधित प्रकरणों का रिव्यू किया गया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण करें। इस कार्य को प्राथमिकता से लेते हुए नियमित इसकी मॉनिटरिंग की जाए। प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का स्वयं अध्ययन कर इनका निस्तारण समय पर करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिक लंबित प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को इनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बैठक में प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत किए जाने वाले विभागीय कार्यों की समीक्षा की तथा कहा कि शिविर में अधिक से अधिक राहत दी जाए। बैठक में सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) सवीना विश्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ओ.पी. चाहर, आरसीएचओ डॉ. राजेश गुप्ता, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह राठौड़ सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।