विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर।एनटीए की ओर से सोमवार रात जारी किया गए नीट परीक्षा परिणाम (Neet 2021) में नया बदलाव किया गया है। परीक्षा में 3 स्टूडेंट्स को पूरे 720-720 माक्र्स पर पहली रैंक व 16 स्टूडेंट्स को 720 में से 715 माक्र्स प्राप्त हुए हैं। इनमें से 12 स्टूडेंट को ऑल इंडिया टॉप 5वीं रैंक मिली है। इनमें से दो स्टूडेंट को 17वीं रैंक व दो स्टूडेंट को 19वीं रैंक मिली है। नीट परीक्षा में 16 लाख 14 हजार 777 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 15 लाख 44 हजार 275 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। इनमें से 8 लाख 70 हजार 074 स्टूडेंट्स को काउंसलिंग के लिए क्वालीफाई घोषित किया है। विदेशी विद्यार्थी 885 पंजीकृत हुए थे। इनमें से 695 उपस्थित रहे और 427 क्वालीफाई हुए। अप्रवासी भारतीय 1064 पंजीकृत हुए। इनमें से 962 उपस्थित रहे और 736 सफल रहे।
कट ऑफ मार्क्स में गिरावट
नीट यूजी परीक्षा में परिणाम में सामान्य श्रेणी के कट ऑफ माक्र्स में गिरावट आई है। वर्ष 2020 में सामान्य श्रेणी के लिए कट ऑफ माक्र्स जहां 147 थे। वहां इस बार कट ऑफ माक्र्स मात्र 138 हैं। इसी प्रकार ओबीसी, एससी एवं एसटी कैटेगरी के लिए क्वालीफाइंग कट ऑफ माक्र्स 113 से गिरकर 108 रह गए हैं।