ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का उत्थान ही कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता : बेनीवाल
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर : रिपोर्ट : भैराराम तर्ड पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के उत्थान को लेकर प्राथमिकता के तौर पर काम कर रही हैं चाहे अंग्रेजी माध्यम स्कूल की स्वीकृति हो या फिर वर्तमान में संचालित राजकीय विद्यालयों की क्रमोन्नति का काम, राज्य की कांग्रेस सरकार की सोच ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाने की है इसके लिए हमारे राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व शिक्षा मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा दोनों साधुवाद के पात्र हैं.पूर्व मंत्री बेनीवाल ने मंगलवार को किसनासर गांव में नवक्रमोन्नत राजकीय माध्यमिक विद्यालय के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहे । बेनीवाल ने कहा कि लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में गांव ढाणी तक शिक्षा के उत्थान को लेकर उनके स्वर्गीय पिता पूर्व मंत्री भीमसेन चौधरी ने जीवन पर्यंत प्रयास किया. उनकी सोच को आगे बढ़ाते हुए आप सभी ग्रामीण जनों के आशीर्वाद से जब भी मौका मिला क्षेत्र में शैक्षिक उत्थान को लेकर काम किए जाते रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों की क्रमोन्नति होने से गांव की बच्चों के साथ साथ बच्चियों को भी अगली कक्षा में पढ़ने के लिए दूसरे गांव नहीं जाना पड़ेगा ।
लूणकरनसर पंचायत समिति के पूर्व प्रधान गोविंदराम गोदारा ने पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल द्वारा विधानसभा क्षेत्र में सरकार के स्तर पर शैक्षिक उत्थान को लेकर करवाए गए विकास कार्यों की जानकारी दी। किसनासर गांव में वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने के लिए लगे 3.15 एमवीए के अतिरिक्त ट्रांसफार्मर का उद्घाटन पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल व अधिशासी अभियंता केसी विश्नोई ने किया ।क्रमोन्नत विद्यालय के शुभारंभ कार्यक्रम मे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पतराम गोदारा खारी सरपंच श्रवणराम मूण्ड कालू सरपंच प्रतिनिधि दौलतराम डोगीवाल नाथवाना सरपंच प्रतिनिधि तिलोकदास गारबदेसर सरपंच प्रतिनिधि अर्जुनदास कागासर सरपंच नारायणराम नायक शेखसर सरपंच सीताराम गोदारा गोपल्याण सरपंच प्रतिनिधि रामचंद्र जाखड़ पूर्व सरपंच लालचंद गोदारा बंशीराम गोदारा सुरेश गोदारा मामराज सारण मदनदास स्वामी व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष मनीराम लेघा गोटा एसोसिएशन अध्यक्ष हरि लेघा रामेश्वरलाल शर्मा नानूराम बेनीवाल हरजीराम मेघवाल सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे कार्यक्रम के आयोजक किसनासर सरपंच मोहनराम सारण ने सभी आगंतुकों का आभार जताया ।