चिकित्सकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर : मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविरों में देंगे सेवाएं

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में लगे चिकित्सकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को स्वास्थ्य भवन सभागार में रखा गया। इन चिकित्सकों के लिए यह प्रशिक्षण विशेष रूप से मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविरों के सफल आयोजन के मद्देनजर रखा गया है।

आरबीएसके कार्यक्रम के जिला कॉर्डिनेटर डॉ. शुभकरण धोलिया ने बताया कि आरबीएसके कार्यक्रम में कार्यरत जिले के चिकित्सकों को मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण दिया गया। यह चिकित्सक मास्टर ट्रेनर के रूप में ब्लॉक स्तर पर चिकित्सकों सहित मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविरों के तहत स्कूल स्तर पर बच्चों की हैल्थ स्क्रीनिंग में सहयोग करने वाले सरकारी शिक्षकों को भी प्रशिक्षण देंगे। स्वास्थ्य भवन सभागार में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में एनएचएम के डीएनओ भवानीसिंह हापावत व डीआईईसी मैनेजर कैलाश फरड़ौलिया ने अपना उद्बोधन दिया।