विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। सरकारी और निजी स्कूलों के विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर को आंकने के लिए शुक्रवार को जिले की 190 स्कूलों में नेशनल एचीवमेंट सर्वे की परीक्षा आयोजित हुई। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्रकुमार शर्मा ने बताया कि नेशनल अचीवमेंट सर्वे में कक्षा तीन, पांच, आठ तथा दस के कुल 4727 विद्यार्थियां ने परीक्षा में हिस्सा लिया। बच्चों ने ओएमआर सीट के जरिए अपने जवाब दिए। यह सर्वे केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित करवाया गया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्रकुमार शर्मा ने सर्वे परीक्षा केन्द्र राउमावि बाराणी तथा राउमावि राठौडी कुआ का औचक निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही संस्था प्रधानां को ग्रामीण ओलंपिक खेलां में भाग लेने हेतु कक्षा 6 से 12 के समस्त विद्यार्थियां का 15 नवम्बर से पूर्व ऑनलाईन पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए।