विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी बलदेव राम धोजक ने मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 13 और 20 नवंबर को होने वाली वार्ड सभाओं तथा 14 और 21 नवम्बर को बूथ स्तर पर आयोजित होने वाले विशेष अभियान के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से जागरूकता रथों को शुक्रवार को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आयोजित होने वाली वार्ड सभाओं में, 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले सभी युवाओं का नाम मतदाता सूचियों में जोड़ा जा सके, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार इनके लिए विशेष तैयारियां की गई हैं तथा मोनिटिरिंग के लिए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वोटर हेल्पलाइन एप्प की अधिक से लोगों को जानकारी दी जाएगी तथा इसके माध्यम से प्रपत्र 6,7 एवं अन्य प्रपत्र भरवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह रथ शहर के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में आमजन को जागरूक करेंगे। इस दौरान जागरूकता अभियान के राजेंद्र जोशी, नायब तहसीलदार (निर्वाचन) अनिरुद्ध पांडे, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी मुजीजुररहमान, एस. के. पुरोहित आदि मौजूद रहे ।
पर्यवेक्षण के लिए अधिकारी नियुक्त
मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 के तहत 13 व 20 नवंबर को वार्ड सभा तथा ग्राम सभा एवं 14 व 21 नवंबर को विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने इसके प्रभावी पर्यवेक्षण के लिए ग्राम पंचायत, वार्ड व मतदान केंद्रों के निरीक्षण के लिए आदेश जारी कर जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न क्षेत्रों के लिए अधिकारियों की नियुक्ति की है। आदेशानुसार खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में 13, बीकानेर पश्चिम में 8, बीकानेर पूर्व में 9, कोलायत में 11, लूणकरणसर में 12, श्री डूंगरगढ़ में 12 तथा नोखा में 10 अधिकारियों की नियुक्ति की है। सभी अधिकारी निर्धारित तिथियों पर आवंटित पंचायत, वार्ड व बूथ का भ्रमण कर संलग्न प्रपत्र में रिपोर्ट भरकर फोटोग्राफ के साथ शाम 6 बजे तक संबंधित निर्वाचक पंजीयन अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे।