विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि 19 नवंबर से प्रारम्भ होेने वाली ‘आई एम शक्ति उड़ान योजना’ से संबंधित सभी तैयारियां समय रहते कर ली जाएं। योजना के क्रियान्वयन से जुड़े सभी विभाग आपसी समन्वय रखें तथा प्रथम चरण में लाभांवित होने वाली महिलाओं का चिन्हीकरण करते हुए इसकी सूची अविलम्ब उपलब्ध करवाई जाए। जिला कलक्टर शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में उड़ान योजना की तैयारी से संबंधित बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की 10 से 45 आयु वर्ग की बालिकाओं एवं महिलाओं को स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति जागरुक करने तथा इन्हें निःशुल्क सेनेटरी नेपकिन उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा यह योजना 19 नवंबर को प्रारम्भ की जा रही है। पहले चरण में जिले के प्रत्येक ब्लॉक के पांच-पांच आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से प्रत्येक केन्द्र पर दो सौ महिलाओं को निःशुल्क सेनटरी नैपकिन पेड उपलब्ध करवाए जाएंगे। द्वितीय चरण मार्च 2022 से प्रारम्भ होगा।
मेहता ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों से लाभांवित होने वाली महिलाओं का चिन्हीकरण संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी के माध्यम से शनिवार तक करवा लिया जाए। राजस्थान मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा सेनेटरी नैपकिन प्राप्त होने के साथ ही इन्हें चिन्हित केन्द्रों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। सभी पात्र महिलाओं को यह पेड योजना प्रारम्भ होने के साथ ही मिल जाएं, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों द्वारा नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जाए तथा सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलमिचामी, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक शारदा चौधरी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. राजकुमार शर्मा, महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मेघारतन, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल मीणा, आरसीएचओ डॉ. राजेश गुप्ता, बीसीएमओ डॉ. लोकेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।