विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के मुख्य मतदाता साक्षरता क्लब (लीड इएलसी ) विद्यालय सेठ भैरूदान चौपडा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगाशहर में शुक्रवार को विद्यार्थियों को वोटर हैल्पलाईन एप (वीएचए) के बारे में जानकारी दी गई तथा इसे डाउनलोड़ करने हेतु प्रेरित किया गया। नव मतदाता इस एप से मतदाता सूचि में नाम लिखवाने का पंजीकरण तथा प्रविष्टियों में सुधार आदि कार्य कर सकते हैं। इस एप पर ई-ईपीआईसी डाउनलोड करने की सुविधा भी है।बीकानेर पूर्व के इएलसी प्रभारी शिक्षक श्याम देवड़ा ने जानकारी दी कि विद्यालय में 13 नवम्बर को मतदान हेतु वार्ड सभा का आयोजन किया जाएगा तथा 14 नवम्बर को मतदान केन्दों पर बीएलओ द्वारा मतदाताओं के निर्वाचन सम्बन्धी कार्य हेतु कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इसमें वे सभी विद्यार्थी तथा अन्य नागरिक अपना नाम मतदाता सूचि में जुड़वा सकते हैं जो दिनांक 1 जनवरी 2022 तक 18 वर्ष के हो जाएगें। इसके पश्चात विद्यार्थियों तथा शिक्षकों द्वारा वार्ड में रैली का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रवासियों को मतदान के महत्व एवं वोटर हैल्पलाईन एप (वीएचए) के बारे में जानकारी दी गई तथा मतदाता सूचि में नाम जुडवाने हेतु प्रेरित किया गया। सभी शिक्षकों ने कक्षाओं में भी विद्यार्थियों को वोटर हैल्पलाईन एप (वीएचए) के बारे में जानकारी दी।