विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शुक्रवार को बीकानेर उपखंड की मूंडसर ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान 350 पट्टे वितरित किए गए। उपखंड अधिकारी अशोक कुमार विश्नोई ने बताया कि शिविर के दौरान 54 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति जारी की गई। 65 को रोडवेज पास जारी किए गए। इसी प्रकार 12 पात्र विद्यार्थियों को साइकिल वितरित की गई। इसके साथ ही 95 खातों का शुद्धिकरण किया गया। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई। विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित होने के बाद ग्रामीणों ने सरकार की इस पहल को उपयोगी बताया।