कार्तिक पूर्णिमा पर निकलेगी भगवान महावीर की सवारी

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। चिंतामणि प्रन्यास के तत्वावधान में सकल जैनश्रीसंघ के सहयोग से 19 नवम्बर को भुजिया बाजार के चिंतामणि मंदिर से सुबह नौ बजे निकलेगी । जो विभिन्न जैन बहुल्य मोहल्लों से होते हुए गोगागेट के बाहर गौड़ी पाश्र्वनाथ मंदिर पहुंचेगी। भगवान महावीर की सवारी का पड़ाव एक दिन गौड़ी पाश्र्वनाथ जैन मंदिर में रहेगा जहां बड़ी पूजा होगी। सवारी पुनः 21 नवम्बर को गौड़ी पाश्र्वनाथ से होते हुए चिंतामणि जैन मंदिर पहुंचकर संपन्न होगी।
चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के अध्यक्ष निर्मल धारीवाल ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी की सवारी में विभिन्न जैन मंडलियां फिल्मी व लोकगीतों की धुनों पर आधारित भक्ति गीत पेश करेंगी। गाजे बाजे के साथ निकलने वाली भगवान की सवारी में पालकी, भगवान महावीर के जीवन आदर्शों से साक्षत्कार करवाने वाले आदमकद तेल चित्र, ऊंट व बैल गाड़े, चांदी का कल्पवृृक्ष आदि शामिल होंगे।