विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। बाल अधिकारिता विभाग द्वारा 14 से 20 नवम्बर, 2021 तक बाल अधिकार सप्ताह मनाया जा रहा है। बाल अधिकारिता सप्ताह का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत रविवार को बाल दिवस पर करेंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव डा.समित शर्मा ने बताया कि बाल अधिकार सप्ताह का राज्य स्तरीय शुभारंभ वर्चुअल माध्यम से बाल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा।
नेहरू बाल संरक्षण पुरस्कार शासन सचिव ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री गहलोत द्वारा नेहरू बाल संरक्षण पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। साथ ही बाल देखरेख संस्थाओं के मेधावी बालक बालिकाओं को सम्मानित किया जाएगा।
दो आवासीय विद्यालयों का करेंगे लोकार्पण
शासन सचिव ने बताया कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री पीपलोद,शाहपुरा( जयपुर) के देवनारायण राजकीय बालिका आवासीय विद्यालय और गुडला,करौली के देवनारायण राजकीय बालक आवासीय विद्यालय का लोकार्पण भी करेंगे।