टीकाकरण कैम्प हुआ आयोजितः गर्भवती महिलाओं और बच्चों ने उठाया लाभ

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर । शहर के दिल्ली दरवाज़ा वार्ड 13 में शनिवार को सेशन स्थल कालू खां की बाडी कृष्णन ई मित्र पर मासिक टीकाकरण किया गया। जिला अध्यक्ष किशन कंवर ने बताया कि आज गर्भवती महिलाओं व बच्चों का टीकाकरण किया गया। ICDS की LS इंदु कुमारी ने सेशन स्थल का निरीक्षण किया और सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया सभी सही पायी गयी। जिला प्रभारी खुमाराम सिंवर ने बताया कि ।ANM सुमन रेवाड़ ने टीकाकरण किया, आशा टीना ने सहयोग किया तथा वार्ड की महिला जायदा बानो, नायदा बानो व अन्य महिला शक्ति मोजूद थी 8 गर्भवती ओर 15 बच्चों को टीके लगाये ओर आई महिलाओं को बच्चों के खान पान ओर कोरोना के बारे में इन्दू कुमारी ने विस्तार से जानकारी दी।