बेरोजगारी और महंगाई जब तक कम नही होगी कांग्रेस आमजन के लिए लड़ती रहेगी-यशपाल
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के 14 नवम्बर से 29 नवम्बर 2021 तक केंद्र की जनविरोधी नीतियों के विरोध में देशव्यापी प्रदर्शन और जनजागरण के आह्वाहन पर बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आज इसकी शुरुआत पदयात्रा से की गई| पदयात्रा में डीजे के साथ कांग्रेसजन हाथों में तख्तियां थामे केंद्र की भाजपा सरकार के महँगाई पर अंकुश ना लगा पाने, बेरोजगारी को खत्म ना कर पाने, रसोईगैस, डीजल, पेट्रोल के दामो में बेहताशा वृद्धि के विरोध में नारेबाजी करते हुए चल रहे थे पदयात्रा जसुस्सर गेट स्थित स्वतंत्रता सेनानी श्री मूलचंद पारीक की प्रतिमा स्थल से रवाना हुई जहां माल्यार्पण कर जिला अध्यक्ष ने आशीर्वाद लिया और समापन जवाहर पार्क गजनेर रोड पर हुआ
जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार आमजन के रोजमर्रा के काम आने वाली वस्तुओं के दाम भी नियंत्रित नही कर पा रही, बेरोजगारी का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है नोकरिया तो लगभग समाप्त कर दी गयी और हर सरकारी महकमे को निजीकरण की भेंट चढ़ाने की केंद्र की नीति ने पहले से मौजूद रोजगारों पर भी ताला लगवा दिया है डीजल और पेट्रोल की अंतराष्ट्रीय दामो में कमी के बावजूद लगातार भारत मे दाम बढ़ाकर केंद्र की सरकार आमजन पर भार बढ़ा रही है वही रसोई गैस के दामो को बढ़ाकर दुगुना करके रसोई के जायके को बिगाड़ दिया है कुलमिलाकर केंद्र की भाजपा सरकार लगातार जनविरोधी शाषंन के जरिये आम आदमी को कुचलने में लगी है लेकिन कांग्रेस पार्टी इस देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को बरकार रखने और आमजन के हितों की रक्षा करने के लिए केंद्र से हर मोर्चे पर लोहा लेने को तैयार है जब तक केंद्र सरकार अपने जनविरोधी कार्यो को खत्म नही करती कांग्रेस पार्टी देश भर में उसके खिलाफ आंदोलन के माध्यम से जनता को जाग्रत करती रहेगी और इस लोकतांत्रिक देश मे चल रहे तानाशाही साशन को खत्म करके ही दम लेगी| पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की जयंती पर पुष्पहार अर्पित करते हुए यशपाल गहलोत ने कहा कि आज़ाद भारत के हर व्यक्ति का सर्वांगीण विकास हो उसके हितों की रक्षा हो उसके लिए अपने प्रधानमंत्री काल मे नेहरू जी ने अनेकानेक जनउपयोगी योजनाएं लागू की नियम बनाये संविधानक अधिकार दिए आज इस जयंती पर हम संकल्पित होकर ये आहहन करते है कि इस निरंकुश भाजपा शासन को हटाकर ही इनको श्रद्धांजलि अर्पित करेंगेप्रवक्ता नितिन वत्सस ने बताया कि पदयात्रा में युवा कांग्रेसी साथी
अभिषेक पवार दीपक तवर विकास माकड़ रविकांत बाल्मीकि शशिराज गोयल दीपक कच्छावा हितेश भाटी के गाये गाने की धूम रही और पदयात्रा में ये सभी विशेष विरोधी तख्ती लटकाए चल रहे थे नितिन वत्सस ने बताया कि पदयात्रा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष कन्हैयालाल कल्ला, अब्दुल मजीद खोखर,श्रीलाल व्यास, मासूक अहमद,हारून राठौड़, पूर्व जिला अध्यक्ष् लक्ष्मण कड़वासरा,ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर,आनंद सिंह सोढा, रमजान अली कच्छावा, पार्षद अभिषेक गहलोत, पार्षद यूनिस अली, पार्षद मनोज विश्नोई, पार्षद परमानंद गहलोत,पार्षद मनोज किराडू,पार्षद शिवशंकर बिस्सा, पार्षद सहजाद खान वरिष्ठ कांग्रेसी गुलाम मुस्तफा, नरसिंहदास व्यास, विजकुमार व्यास, विष्णुदत्त छंगाणी, किसनलाल इनखिया,उपाध्यक्ष दिलीप बांठिया, महासचिव ललित तेजस्वी,सुभाष स्वामी, हरिशंकर नायक,ताहिर हसन कादरी, महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव उमा सुथार, मुमताज़ बानो, महिला जिला अध्यक्ष सुनीता गौड़, सुषमा बारूपाल, सचिव मनोज चौधरी,शिव गहलोत पाबूराम नायक, देवेंद्र बिस्सा,एजाज पठान,यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव सुखदेव नाथ ऐनुल अहमद कादरी, कामगार अध्यक्ष् जाकिर नागौरी, नित्यानंद पारीक, सुरेंद्र व्यास, रमेश कुमार अग्रवाल,डॉ मिर्जा हैदर बेग,एंन डी कादरी, महिला नेत्री मंजू देवी गोस्वामी,आशा देवी स्वामी, अर्चना नागल, मुमताज़ शेख, सीता देवी, पटु जोशी,ने संबोधित करते हुए केंद्र की दमनात्मक नीतियों का विरोध किया इस अवसर पर नवरत्न व्यास, अनिल शर्मा, शांतिलाल सेठिया, बलराम नायक, जितेंद बिस्सा, सीताराम कच्छावा,जाकिर पठान, अमरीक सिंह,राजू पंडित, आरिफ भट्टो, मुनीर कुरेशी सहित कांग्रेसजन मौजूद थे