एनसीसी, स्काउट एवं गाइड तथा चोखा घर के बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली : नेहरू उद्यान में मनाया गया देश के प्रथम प्रधानमंत्री का जन्मदिवस

नौनिहालों के साथ मनाया चाचा नेहरू का जन्मदिवस

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। नगर परिषद का नेहरू उद्यान, स्वेत धवल चाचा नेहरू की आदमकद प्रतिमा और उस पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित करते नौनिहाल। पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर रविवार को नगर परिषद परिसर में स्थित नेहरू उद्यान में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद हीरालाल मीणा के मार्गदर्शन में रविवार सुबह नेहरू उद्यान में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर बच्चों से ही उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करवाया गया। इसके बाद जिला स्तरीय अधिकारियों ने चाचा नेहरू की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा आधुनिक भारत के निर्माण में दिए गए अतुलनीय योगदान पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में जिला खेल अधिकारी भंवर सियाक, सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क दुर्गासिंह उदावत, महिला अधिकारिता विभाग के पीओ राकेश सिरोही व नेहरू युवा केन्द्र की जिला अधिकारी सुरमयी शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे। कार्यक्रम में शामिल हुए बच्चों को अतिरिक्त जिला कलक्टर व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद की ओर से उपहार स्वरूप चॉकलेट भी वितरित की गई।
वहीं दूसरी ओर पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर बाल अधिकारिता विभाग के बैनर तले मानासर चौराह से पुलिस लाइन परिसर में स्थित पंचायतीराज संस्थान तक एनसीसी कैडेट्स, स्काउट एवं गाइड, चोखा घर में आवासित नौनिहालों तथा कई स्कूलों के विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली निकाली। इस रैली को अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद हीरालाल मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस रैली में बैनर व नारों के माध्यम से बालश्रम, बालविवाह, भिक्षावृति को रोकने तथा नशावृति के विरूद्ध आमजन में जागरूकता लाने का संदेश दिया गया। इसके साथ-साथ चाइल्ड हैल्प लाइन 1098 का भी प्रचार-प्रसार जागरूकता रैली के माध्यम से किया गया। रैली में जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश सैन, भारत स्काउट एवं गाइड के सीओ अशफाक पंवार, सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क दुर्गासिंह उदावत व जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक संजय कुमार शामिल हुए।