विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। पंचायत समिति बज्जू की ग्राम पंचायत ग्रांधी में सोमवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर में उप निवेशन विभाग ने सार्वजनिक उपयोगार्थ 54 बीघा भूमि का आवंटन किया है। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा ग्रामीणों के आवेदन प्राप्त कर उनकी समस्याओं का निस्तारण किया।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी बज्जू हरिसिंह शेखावत ने बताया कि उपनिवेशन विभाग गजनेर मुकाम कोलायत ने आबादी हेतु 40 बीघा जमीन आवंटन, खेल मैदान स्टेडियम हेतु 4 बीघा जमीन आवंटन, बालिका स्कूल हेतु 4 बीघा भूमि आवंटन, शमशान भूमि व कब्रिस्तान हेतु 4-4 बीघा भूमि आवंटन की गई। 92 नामांतरण दर्ज किए गए, आपसी सहमति से 34 खाता विभाजन किए जाकर 84 किसानों को लाभान्वित किया गया। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग बज्जू ने विभिन्न प्रकार के 250 प्रमाण पत्र जारी किए और ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा शौचालय विहीन 36 एपीएल,एसबीपीएल परिवारों को लाभान्वित किया गया।
साथ ही चिन्हित उपयोगिता प्रणाम पत्र के अंतर्गत 30 बकाया शौचालय राशि का भुगतान किया गया, 07 आवासीय पट्टे सुपुर्द किए गए, प्रधानमंत्री आवास योजना आवास प्लस के अंतर्गत 30 आवास के साथ ही 15000-15000 की राशि की प्रथम किश्त की स्वीकृत की गई। शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल की 34 बालिकाओं को निःशुल्क साइकिलों का वितरण किया गया एवं ग्रान्धी को उजियारी पंचायत घोषित की गई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पालनहार योजना के अंतर्गत 9 परिवारों को लाभान्वित किया गया। इसके अंतर्गत संतु देवी पत्नी पूनमचंद जिसकी तीन पुत्रियां हैं एवं आर्थिक हालत बहुत खराब थी, उन्हें 3 हजार रूपये प्रति माह की राशि दी जाएगी। रशि स्वीकृत होने पर लाभार्थीयों के चेहरे खुशी से खिल उठे। शेखावत ने बताया कि पशुपालन विभाग ने 1 हजार 538 पशुओं के लिए पशुपालकों को दवा का वितरण किया। श्रम विभाग ने 6 श्रमिक कार्ड बनाए और 30 लोगों के आवेदन लिए। उन्होंने बताया कि इस दौरान 186 जनआधार कार्ड का वितरण, 5 वरिष्ठजनों को रोड़वेज पास, सहकारिता विभाग ने 10 नए सदस्य बनाए और 4 किसानों को ऋण स्वीकृत किए। कृषि विभाग ने 6 हजार किसानों में से 3 हजार 500 किसानों को फसल बीमा का (2020-21 रबी) का भुगतान करवाया और 5 बीमा पॉलिसी बनाई गई।
शिविर में उपायुक्त उपनिवेशन कन्हैया लाल सोनगार, उपनिवेशन तहसीलदार शिवकुमार गौड़, राजस्व तहसीलदार रमणदान, नायब तहसीलदार हनुमान राम, बज्जू पंचायत समिति प्रधान पप्पूदेवी, पंचायत समिति सदस्य राम कुमार, ग्रांधी सरपंच श्रीमती भंवरी देवी, पूर्व प्रधान गणपत राम बिश्नोई, अतिरिक्त विकास अधिकारी अमर सिंह बीका, नोडल अधिकारी अशोक कुमार सांगवा उपस्थित रहे।