प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत कल 04 शिविर होगे आयोजित : 20 को 03 व 22 नवम्बर को 14 शिविरों का होगा आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। जोधपुर जिले में 19 नवम्बर को 04 तथा 20 नवम्बर को 03 तथा 22 नवम्बर को 14 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर प्रशासन गांवो के संग अभियान के अंतर्गत शिविर आयेजित होंगे।


कल यहां आयोजित होंगे शिविर


जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि जिले में चल रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के अंतर्गत 19 नवम्बर को जोधपुर जिले की पंचायत समिति धवा के ग्राम लुणावास खारा, पंचायत समिति ओसिया के ग्राम थोब, पंचायत समिति तिंवरी के ग्राम चौपासनी चारणान, पंचायत समिति घंटियाली के ग्राम खाजुसर तथा 20 नवम्बर को पंचायत समिति केरू के ग्राम महादेव नगर उन्देडा, पंचायत समिति धवा के ग्राम दईपडा खिचियान, पंचायत समिति बाप के ग्राम भाखरिया तथा 22 नवम्बर को पंचायत समिति मण्डोर के ग्राम सोढेर की ढाणी, पंचायत समिति लूणी के ग्राम गुढा विश्नोईयान, पंचायत समिति बिलाडा के ग्राम खेजडला, पंचायत समिति भोपालगढ के ग्राम ढंढोरा, पंचायत समिति पीपाड शहर के ग्राम मालावास, पंचायत समिति बावडी के ग्राम कास्टी, पंचायत समिति ओसिया के ग्राम पण्डितजी की ढाणी, पंचायत समिति तिवरी के ग्राम रामपुरा भाटियान, पंचायत समिति घंटियाली के ग्राम मानेवडा तथा मोहरनगर, पंचायत समिति शेरगढ के ग्राम रावतसर, पंचायत समिति चामु, पंचायत समिति बापिणी के ग्राम मतोडा व जाखण में शिविर आयोजित हांगे।