विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए 21 नवंबर राज्य सड़क सुरक्षा के दिवस के रूप में मनाया जाएगा। जिला प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जुगल माथुर ने बताया कि इसके तहत बीकानेर के पीबीएम अस्पताल स्थित ट्रोमा सेंटर में दोपहर 12 से 1 बजे तक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। माथुर ने बताया कि प्रति वर्ष नवंबर माह के तीसरे रविवार को विश्व भर में सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावित हुए लोगों की स्मृति में वर्ल्ड रिमेंबर्स डे मनाया जाता है।इसे राज्य सड़क सुरक्षा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है । इस दिन सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाती है इनमें आपातकाल चिकित्सा सेवाओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए, घायल व्यक्तियों को ट्रॉमा सेंटर और जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाने के प्रति लोगों को संवेदनशील व जागरूक बनाने जैसे कार्यक्रम शामिल है।