विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। भंवर खां जोईया मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा मरहूम भंवर खां जोईया की चतुर्थ पुण्यतिथि पर भुट्टों के कब्रिस्तान पर वृक्षारोपण किया गया, इसके साथ साथ, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का पंजीकरण कार्यक्रम व वृद्धजन, विधवा और विकलांग व्यक्तियां के सालाना वार्षिक सत्यापन का कार्य ट्रस्ट द्वारा करवाया गया। ट्रस्ट अध्यक्ष मोहम्मद शाबिर ने बताया कि भंवर खां जोईया मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाता है। इस वर्ष का रक्तदान शिविर अगले माह दिसम्बर में पीबीएम चिकित्सालय में आयोजित किया जाएगा। भंवर खां जोईया की चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रमों में डॉ. फिरोज जोईया, जाकिर जोईया, अब्दुल लोदरा, फैजान भाटी, शकील जोईया, मो. शाबिर, लियाकत अली जोईया आदि कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।
विभिन्न सामाजिक व कर्मचारी संगठनों ने भंवर खां की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन किये अर्पित
सामाजिक कार्यकर्ता रहे स्मृतिशेष भवंर खां जोईया की चतुर्थ पुण्यतिथि के मौके पर अनेक सामाजिक संगठनों एवं कर्मचारी संगठनों ने दो मिनट का मौन रख कर भंवर खां को श्रद्धा सुमन अर्पित किए, इसके अंतर्गत राजस्थान स्वास्थ्य सहायक एसोसिएशन, नवाजिश संस्थान, भारतीय युवा कांग्रेस, सद्भावना संगीत कला केन्द्र(समिति), अल्पसंख्यक अधिकारी-कर्मचारी महासंघ, जिला शाखा-बीकानेर, शहजाद खान भुट्टा, पार्षद वार्ड नं. 53 नगर निगम बीकानेर आदि संगठनों एवं व्यक्ति शामिल थे।