विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली ने सोमवार को देशनोक पहुंचकर करणी माता के दर्शन किए। श्री जूली ने मन्दिर में विशेष पूजन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। मन्दिर प्रन्यास की ओर से ट्रस्टी छैलूदान के नेतृत्व में माँ करणी की तस्वीर व साहित्य भेंटकर मंत्री श्री जूली का स्वागत किया गया। देशनोक पहुंचने पर देशनोक पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा ने मंत्री श्री जूली की अगुवाई की।
मंत्री का किया अभिनंदन
देशनोक पहुंचने पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री जूली का नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष हाजी मकसूद अहमद, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक संजय आचार्य, मनोज चौधरी, मगनलाल पानेचा, जितेंद्र सिंह रायसर, जितेंद्र नायक, अनवर अजमेरी ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। देशनोक विप्र फाउंडेशन इकाई अध्यक्ष कैलाश चंद्र उपाध्याय, पार्षद चंडी दान ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मंत्री का स्वागत किया।