जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश : जिला कलक्ट्रेट सभागार में हुई साप्ताहिक समीक्षा बैठक

File Photo

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट परिसर स्थित सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बैठक में प्रशासन गांवों के संग अभियान की विभागवार प्रगति रिपोर्ट पर समीक्षा करते हुए आयोजना विभाग के अधिकारियों को अधिक से अधिक जन आधार कार्ड का वितरण करने व आधार सीडिंग में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान जरूरतमंद परिवारों को सुखद दाम्पत्य, पालनहार योजना, कन्यादान योजना, पेंशन, विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को देने के निर्देश दिए।


बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि अभियान के दौरान नवीन जॉब कार्ड जारी करने के कार्य में प्रगति लाएं।
इस दौरान जिला कलक्टर ने वन विभाग के अधिकारियों से घर-घर औषधि वितरण की प्रगति रिपोर्ट ली।
जिला कलक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए आईसीटी लैब से जुड़े लक्ष्य की भी पूर्ति करने तथा खेल मैदानों की दशा सुधारने तथा स्कूलों के पास खाली पड़ी जमीन पर खेल मैदान विकसित करने के निर्देश दिए।
डॉ. सोनी ने जिला आबकारी अधिकारी व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को नवजीवन योजना के तहत चिन्हित परिवारों के सामाजिक उत्थान और उनको स्वरोजगार प्रशिक्षण देने पर काम करने के निर्देश दिए। डेयरी प्रबंध निदेशक को निर्देश दिए गए कि वे प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत लग रहे शिविरों में नए दुग्ध संकलन केन्द्र बनाएं तथा सदस्यों की संख्या में वृद्धि की जाएं।


बैठक में जिला कलक्टर ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग को आवासीय पट्टे जारी करवाने तथा सीमाज्ञान के कार्यों में तेजी लाने, रास्तों के विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण करवाने, सार्वजनिक निर्माण विभाग को क्षतिग्रस्त सड़को का निर्माण करवाने, सहकारिता विभाग को पीएम किसान निधि योजना के तहत लंबित प्रकरणों का निदान करने तथा श्रम विभाग को लंबित आवेदनों का निस्तारण करने सहित नगर परिषद आयुक्त, वन विभाग, कृषि उपज मंडी, रीको, अजमेर विद्युत वितरण निगम, महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला अधिकारिता विभाग व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के विभिन्न कार्यों और राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मेहराम महिया, सीडीपीओ दुर्गा सिंह उदावत, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामदयाल मांजू एवं कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, शिक्षा विभाग, डिस्कॉम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।