विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। 21 नवम्बर 2021 को श्री धन्ना राम लीलड़ सहायक उप निरीक्षक, BSF निवासी बेलासर हाल तिलक नगर बीकानेर की सुपुत्री अनिता का शुभ विवाह मेरिया, जोधपुर निवासी श्रीमति खम्मा देवी जी के सुपुत्र आयुष्मान राकेश कुमार कड़ेला अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट, नई दिल्ली के साथ मांगलिक बेला में दोनों पक्षों के सैंकड़ों गणमान्य लोगों एवं प्रबुद्धजनों की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ। कृष्णम वंदे मैरिज गार्डन व रिसोर्ट जोधपुर बाईपास, बीकानेर को बहुत ही भव्य व सुंदर सजाया गया था। नाना प्रकार के लजीज व्यंजनों के साथ साथ बच्चों के लिए मनोरंजन व खाने पीने की विशेष व्यवस्था की गई थी, जो वीआईपी शादियों में अक्सर हुआ करती है। राकेश कड़ेला जी अपने भाई बंधुओं, दोस्तों और परिवारजनों के साथ सज्जे धजे हाथी पर सवार होकर शालीन तरीके से पधारे।
लेकिन इस वैवाहिक कार्यक्रम का सबसे सकारात्मक पक्ष यह रहा कि यह शादी बिना किसी दहेज के हुई। वर पक्ष द्वारा दहेज न लेकर सीख में केवल एक रुपया व नारियल लिया। समाज में दहेज प्रथा जैसी कुरीति को जड़मूल से समाप्त करने में लीलड़ व कड़ेला परिवार ने बहुत बड़ी मिसाल पेश की है। जिसकी बीकानेर ही नहीं अपितु आस-पास के पड़ौसी जिलों से आए मेहमानों ने भी सराहना की है। निःसन्देह बीकानेर प्रगति के पथ पर अग्रसर है यहाँ के प्रबुद्धजनों,समाज के नाते-रिश्तेदारों एवं लीलड़ व कड़ेला परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। वर-वधू को शुभाशीष। आपकी यह पहल आने वाले समय में प्रेरणा के रूप में अनूठी मिसाल बनेगी।