विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत मंगलवार को पंचायत समिति मंडोर की ग्राम पंचायत सोडेर की ढाणी शिविर में शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी जोधपुर दक्षिण अपूर्वा परवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। संवेदनशील, पारदर्शी एवं जवाबदेह प्रशासन द्वारा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के दायित्वों के बेहतरीन निर्वहन के साथ ही त्वरित और पूर्ण निष्ठा के साथ मंगलवार को ग्राम पंचायत सोडेर की ढाणी के गरीब व आवासहीन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 1 लाख 50 हजार रूपये की वित्तिय स्वीकृति मौके पर ही जारी कर लाभांवित किया गया।
शिविर में नादंडा खुर्द निवासी श्रीमती नेनी देवी पत्नी मोहनसिंह राजपुत तथा सोडेर ढाणी निवासी श्रीमती ज्योति पत्नी पांचाराम को आवास निर्माण का स्वीकृति पत्र शिविर प्रभारी द्वारा हाथो हाथ प्रदान किया गया। उन्होंने राज्यसरकार का हृदय से आभार प्रकट किया। इसी प्रकार शिविर में गरीब व नेत्रहीन प्रार्थी चैनाराम पुत्र बीरमाराम ने बताया कि दिव्यांग पुरूष होने के कारण वह अपने परिवार का पालन पोषण करने में असमर्थ है। अतः इनके एक पुत्र प्रविन को पालनहार योजना में स्वीकृति मौके पर ही जारी कर लाभाविंत किया गया। स्वीकृति पाकर वे प्रफुल्लित हुए तथा उन्होंने राज्यसरकार व प्रशासन का ह्रदय से आभार प्रकट किया।