प्रशासन गांवों के संग अभियान योजना का लाभ पाकर चेहरा खिला

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव डॉ0 समित शर्मा द्वारा प्रशासन गांवों/शहरों के संग अभियान के दौरान विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों को संवेदनशीलता और तत्परता से किये जाने के निर्देश समय-समय पर जारी किये गए हैं। फलस्वरूप विभाग के अधिकारी/कर्मचारी विभाग की योजनाओं का लाभ आमजन को उपलब्ध कराने में सजगता से कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को पंचायत समिति कोलायत की ग्राम पंचायत सांखला बस्ती में आयोजित शिविर में पालनहार योजना के अन्तर्गत जारी सहायता राशि का स्वीकृृति पत्र श्रीमती गवरा की पुत्री देवकी को प्रदान किया गया। लाभार्थी श्रीमती गवरा ने बताया कि प्राप्त सहायता राशि से वह बच्ची का पालन-पोषण आसानी से कर सकेगी। योजनान्तर्गत प्रतिमाह 1000 रूपये की सहायता राशि पालनहार को मिलने पर लाभार्थी का चेहरा खुशी से दमकने लगा तथा उसने राज्य सरकार एवं विभाग को धन्यवाद दिया।